1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया की पहले बॉलिंग

७ मई २०१०

वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 के सुपर 8 के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. जहीर खान और गौतम गंभीर की टीम में वापसी हो गई है.

https://p.dw.com/p/NImz
तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना था कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचेगा. टॉस जीतने के बाद उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाजों को स्विंग का फायदा मिल सकता है." बारबाडोस के ग्राउंड पर सुबह थोड़ी ओस दिखी और समझा जाता है कि इससे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

भारत के चोटिल गेंदबाज प्रवीण कुमार टीम में नहीं हैं लेकिन अच्छी खबर यह रही कि जहीर खान आखिरी 11 में जगह बनाने में कामयाब हो गए. इस तरह भारत का आक्रमण मजबूत हो सका है. टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी फिट होकर टीम इंडिया में लौट चुके हैं और उनकी वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह खाली करनी पड़ी. हाल के दिनों में कार्तिक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही पहले दौर के अपने दोनों मैच आसानी से जीत कर सुपर 8 में पहुंची हैं. भारतीय टीम ने 2007 में पहले बार का टवेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीता लेकिन इसके बाद पिछले वर्ल्ड कप में वह पहले दौर में ही बाहर हो गई थी.

सुपर 8 का यह मुकाबला जीतने वाली टीम निश्चित तौर पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर लेगी. भारतीय क्रिकेट टीम हाल के दिनों में बेहद मजबूत होकर उभरी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल के दशकों में शानदार प्रदर्शन किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा