1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया के गिरे 4 विकेट, तेंदुलकर आउट

२१ जुलाई २०१०

गॉल टेस्ट में श्रीलंका की पकड़ मजबूत. पहली पारी में 276 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया फॉलोऑन खेलने उतरी. मुरली ने चटकाए पांच विकेट. 172 रनों पर टीम इंडिया के गिरे चार विकेट. तेंदुलकर 85 रनों पर आउट.

https://p.dw.com/p/OQYV
तस्वीर: AP

फॉलोऑन खेलने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका भी लग चुका है. बिना खाता खोले गौतम गंभीर पैवेलियन लौट गए है. उन्हें लगातार दूसरी बार मलिंगा ने चलता किया. डेढ़ दिन का खेल अब भी बाकी है. टीम इंडिया को दूसरा झटका सहवाग के तौर पर लगा जो 30 रन बना कर आउट हो गए. वेलेगेदरा की गेंद पर जयवर्धने ने उन्हें लपक लिया.

तेंदुलकर 85 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए, इस समय टीम इंडिया का स्कोर 172 रनों पर पहुंच चुका था. राहुल द्रविड 44 गेंदो रनों पर पवेलियन लौटे

अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे मुरली अब टीम इंडिया के सिर पर मुसीबत बनकर नाच रहे हैं. भारत को 276 रन पर समेटने में उनकी अहम भूमिका रही. तेंदुलकर, धोनी और युवराज को पेवेलियन भेजने वाले मुरली ने पुछ्ल्लों पर भी कोई रहम नहीं किया. उन्होंने पांच विकेट चटकाए. इसके साथ ही मुरली अब टेस्ट क्रिकेट में 797 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. उन्हें 800 के जादुई आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ तीन विकेटों की दरकार है. गॉल के विकेट को देखते हुए कहा जा रहा है कि मुरली 800 के भी पार जाएंगे.

Sri Lanka Sport Cricket Cricketspieler Muttiah Muralitharan
तस्वीर: AP

इससे पहले भारत की पहली पारी में बुधवार दोपहर तक ढेर हो गई. सुबह सुबह वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर का 19वां टेस्ट शतक जड़ा. लेकिन थोड़ी ही देर बार वीरू आउट हो गए. 109 के स्कोर पर उन्हें वेलेगेदारा ने वापस भेजा.

थोड़ी ही देर बाद वीवीएस लक्ष्मण के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा. मलिंगा की एक उठती गेंद पर लक्ष्मण दिलशान को कैच थमा बैठे. उन्होंने 22 रन बनाए. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह आए. दोनों ने पारी को संभालने की कोशिश की.

लेकिन टर्न लेते विकेट पर मुरलीधरन धोनी को फंसाने में कामयाब रहे. धोनी ने 33 रन बनाए, थोड़ी ही देर बाद मुरली ने 52 रन पर खेल रहे युवराज की पारी पर भी अंतिम विराम लगा दिया. भज्जी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

आज आधे दिन का खेल बचा है. गुरुवार का पूरा दिन बाकी है. ऐसे में अगर बारिश नहीं हुई तो टीम इंडिया भारी मुश्किल में पड़ जाएगी. गॉल का विकेट चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों की जबरदस्त मदद करता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ