1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदः कैफ

२६ नवम्बर २०१०

भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने यह उम्मीद नहीं छोड़ी है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी होगी. वैसे घरेलू क्रिकेट खेल रहे कैफ अपने मौजूदा प्रदर्शन से भी खुश नहीं है. लंबे समय से कैफ राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं.

https://p.dw.com/p/QIub
तस्वीर: AP

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे कैफ ने कहा, "अगर मैं रन बनाऊंगा तो भारतीय टीम में वापसी होगी. वरना.. मैं घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से निराश हूं, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है." कैफ ने पिछली बार 2006 में दक्षिण अफ्रीका में आखिरी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला था. इन दिनों वह सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं.

वैसे दाएं हाथ के बल्लेबाज कैफ ने रणजी के मौजूदा सीजन में कुछ हाफ सेंचुरी लगाई हैं और जरूरत के समय वह काम आए हैं. फिलहाल उनकी टीम कानपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेल रही है. लेकिन उनका बल्ला एक बार फिर कोई कमाल नहीं दिखा सका. बारिश से बाधित सुपर लीग ग्रुप बी के मैच की पहली पारी में उनकी टीम 197 का स्कोर खड़ा कर सकी जिसमें कैफ से सिर्फ नौ रन शामिल हैं.

वैसे कैफ को भरोसा है कि बारिश रुकने के बाद उनकी टीम मैच में वापसी कर सकती है. वह कहते हैं, "हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि हम वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा तभी हो जाएगा जब खेल शुरू हो."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी