1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया लौटी, बोर्ड को रिपोर्ट का इंतजार

१४ मई २०१०

बेहद नाकाम और निराशाजनक दौरे के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई है. दुनिया की पहले नंबर की टेस्ट टीम वर्ल्ड कप के आखिरी चार में भी जगह नहीं बना पाई. कप्तान धोनी की हर तरफ खिंचाई हो रही है.

https://p.dw.com/p/NNFs
लगातार तीन हारतस्वीर: AP

टीम इंडिया के सदस्य शुक्रवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनकी फ्लाइट सुबह करीब आठ बजे वेस्ट इंडीज से आई. रवींद्र जडेजा, आर विनय कुमार और रोहित शर्मा जैसे कुछ खिलाड़ी मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर उतरे, जबकि बाकी क्रिकेटर दिल्ली रवाना हो गए.

England vs India Twenty20 World Cup cricket match
नाकाम कप्तानतस्वीर: AP

टीम के फिजियो नितिन पटेल और मैनेजर रनजीब बिस्वाल भी मुंबई में उतरे. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टीम इंडिया के कई सदस्य दिल्ली रवाना हो गए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया और सुपर 8 के अपने सारे मुकाबले गंवा दिए. भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे साल वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2007 का पहला टी 20 वर्ल्ड कप जीता था लेकिन इसके बाद से टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछले दो सालों से आईपीएल मुकाबलों के ठीक बाद वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और दोनों ही बार भारत की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड में पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में भी भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था.

टीम इंडिया के कप्तान माही का कहना है कि आईपीएल के बाद होने वाली पार्टियों से खिलाड़ियों पर काफी असर पड़ा और इसकी वजह से भी भारत ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया. हालांकि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन से खराब प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी है और इसके बाद बोर्ड कोई कदम उठा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल