1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'टीम में फिटनेस, अनुशासन की कमी'

१५ मई २०१०

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी गई. टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने अपनी रिपोर्ट में खिलाड़ियों की फिटनेस और टीम में अनुशासन पर चिंता जताई है. पब में हंगामे की बात मानी.

https://p.dw.com/p/NOrD
तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप के फ़्लॉप शो पर तैयार की गई रिपोर्ट में बिस्वाल ने बोर्ड को कई सुझाव भी दिए हैं. सुपर-8 में लगातार तीन मैच हारने के बाद बाहर हुई टीम इंडिया के लिए रिपोर्ट में कड़ी नसीहतें हैं. रिपोर्ट देने के बाद बिस्वाल ने कहा, ''मैंने टी-20 वर्ल्ड को लेकर बीसीसीआई को रिपोर्ट सौंप दी है. बीसीसीआई रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है, बाद में इसकी जानकारी दी जाएगी.''

रिपोर्ट का हल्का सा ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें मैंने बीसीसीआई के सामने रखा है. मुझे पता है कि बोर्ड यह जानता है कि उसे कैसे कदम उठाने हैं.'' सूत्रों का कहना है कि बिस्वाल ने फिटनेस के मुद्दे पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ल्ड कप खेलने गए कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फिट ही नहीं थे.

Neugewählter Vorstand der indischen Cricket Kontrollstelle
क्या करेगी बीसीसीआईतस्वीर: AP

फिटनेस के अलावा टीम में अनुशासन की भी कमी बताई गई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किन खिलाड़ियों पर अनुशासनहीनता के आरोप लग रहे हैं. रिपोर्ट के बारे में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''बिस्वाल की रिपोर्ट में वेस्टइंडीज़ दौरे के ज़िक्र है. रिपोर्ट में सुझाव दिए गए हैं कि टीम को उछाल वाले विकेटों पर खेलने का ज़्यादा से ज़्यादा अभ्यास करना चाहिए. अनुशासन और फिटनेस के मुद्दे भी रिपोर्ट में हैं.''

वैसे टीम मैनेजर की रिपोर्ट, टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बयान के बीच अब कड़ियां जुड़ती दिखाई पड़ रही है. धोनी पहले ही इशारा कर चुके हैं कि आईपीएल की पार्टियों में डूबे रहने वाले कई खिलाड़ी टीम पर बोझ साबित हुए है. धोनी ने कहा था कि अगर खिलाड़ी अपने शरीर का ध्यान नहीं रखेंगे तो मुश्किल ज़रूर आएगी. टीम मैनेजर की रिपोर्ट में कई गई फिटनेस वाली बात कप्तान के बयान से जुड़ रही है.

भारतीय मीडिया में छाई कुछ बातों को बिस्वाल ने अपनी रिपोर्ट में ख़ारिज़ किया है ऐसी रिपोर्टें थीं कि कुछ खिलाड़ी बार में गए और वहां आपस में भिड़ गए. बिस्वाल का कहना है, ''ऐसा वाकया नहीं हुआ. थोड़ी बहस हुई, उसे झगड़ा नहीं कहा जा सकता. कुछ खिलाड़ी पब में डिनर करने गए थे और वहां भारतीय टीम के कुछ प्रशंसकों ने उनसे बदसलूकी की, इस पर बहस हो गई.''

वैसे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों के लिए अभी एक और रिपोर्ट तैयार की जा रही है. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि कोच गैरी कर्स्टन अपनी अलग रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. कर्स्टन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर पहले ही खुलेआम नाराज़गी जता चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य