1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी वी देखना दिल के लिए खतरनाक

२१ जनवरी २०११

रोज की क्विज के विजेताओं की खुशी, समाचारों को पढ़ने के बाद उनकी प्रतिक्रियाएं हम तक पहुंचती हैं. कुछ की चिट्ठियां प्यार के मुरब्बे से लबालब होती हैं तो कुछ की चिट्ठियों में कार्यक्रम का स्वाद बढ़ाने वाले सुझाव होते हैं.

https://p.dw.com/p/100at
तस्वीर: BilderBox

मै डॉयचे वेले हिंदी का नियमित पाठक हूं. डॉयचे वेले हिंदी के सभी कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छे लगते है. मैं अपने ऑफिस पहले लेट आता था लेकिन जब से इंटरनेट पर डॉयचे वेले हिंदी न्यूज़ पढ़ने की आदत लगी है तब से मैं रोज ऑफिस जल्दी आ जाता हूं. मेरा नाम इंटरनेट क्विज़ ''सवाल का निशान'' में 09.12.2010 को प्रकाशित हुआ था कृपया हमें बताए हमारा इनाम कब तक मिलेगा.

राजन सिंह, नई दिल्ली

***

Indien Gopal Majumdar Laden Geschäft
तस्वीर: DW

कोलकाता से प्रभाकर मणि तिवारी की रिपोर्ट " ग्राहकों की ईमानदारी से चलती है दुकान " शीर्षक रिपोर्ट पढ़ी. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट में स्थित गोपाल मजुमदार की दुकान चलाने के पीछे राज़ है, उनका त्याग. उन्होंने स्वयं कष्ट भोग कर बच्चों को फुटबाल के गुर सिखाये और बन गए गुरुद्रोण. अब गुरुदाक्षिणा के तौर पर उन्हें इतना तो मिलना ही चाहिए. हमें सीख लेनी चाहिए गोपाल बाबू के त्याग एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा से. धन्यवाद इस प्रेरणादायक प्रसंग को सामने लाने के लिए.

सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, ओडिशा

***

Symbolbild TV Fernsehen
तस्वीर: BilderBox

पॉडकास्ट पर लाइफ लाइन कार्यक्रम सुना. टीवी देखना दिल के लिए खतरनाक होने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट और साथ में पंजाब में चल रहे कैंसर ट्रेन के बारे में आनोखी जानकारी काफी उपयुक्त लगी.

संदीप जावले, मार्कोनी डी एक्स क्लब, परली वैजनाथ, महाराष्ट्र

***

डायचे वेले की वेब साईट में क्रिकेट विश्व कप से जुडी गतिविधियों का कवरेज शानदार है. टीम इंडिया का एलबम बहुत ही आकर्षक है. कृपया विश्व कप के प्रतिभागी खिलाड़ियों का अधिक से अधिक इंटरव्यू सुनवाएं.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़

***

"भरोसे की कमी ही लोगों को नई चुनौतियों का सामना करने से डराती है. लेकिन मैं खुद पर भरोसा करता हूं."

आचार्य अरुण कानपुरी, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

***

Sourav Ganguly
तस्वीर: AP

सौरव के लिए उम्मीद की किरण - सौरव गांगुली के लिए यह एक बहुत ही बुरा समय है जब आईपीएल के सभी मालिक उनके विरोध में हैं. मुझे लगता है यह गांगुली व उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी शर्मनाक स्थिति है. गांगुली बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं तथा एक अच्छे कप्तान भी रह चुके हैं. लेकिन बीसीसीआई को उन्हें नहीं भूलना चाहिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम जब मैच फिक्सिंग के समय मुश्किलों का सामना कर रही थी तब गांगुली ने ही 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान थाम कर उसे विश्वकप फाईनल तक पहुंचाया. गांगुली एक बहुत ही स्मार्ट खिलाडी हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी पूरी ताकत लगायी परन्तु दुःख इस बात का है कि उनकी अवहेलना हुई है. मेरे ख्याल में सौरव गांगुली दूसरे खिलाडियों से बेहतर खेलते हैं. मैं गांगुली दादा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं उनके बिना मैं आईपीएल मैच देखना भी नहीं चाहूंगा.

कमल राणा

***

अब्दुल्लाह ने बीजेपी को खबरदार किया - कश्मीर में आजकल जो भी हो रहा हे वह सिर्फ सत्ता का खेल है. उमर और फारुक अब्दुल्लाह, गुलाम नबी आज़ाद जैसे लोग मुख्यमंत्री तो बन जाते है किन्तु "मुखिया" की क्या जवाबदारी होती है उसे जानते हुए भी समझने की कोशिश नहीं करते.

राजेश सत्यम

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः आभा एम