1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेस्ट रैंकिंग में सहवाग दूसरे नंबर पर बरकरार

२३ अगस्त २०१०

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बनाए रखा है. टेस्ट रैंकिंग में वह भारत की ओर से चोटी के बल्लेबाज हैं. नंबर एक पर श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा का जादू है.

https://p.dw.com/p/Otgm
विस्फोटक वीरूतस्वीर: AP

आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में संगकारा और सहवाग के बाद नाम ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क का है. पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, उमर अकमल और अजहर अली ने भी अपना प्रदर्शन और रैंकिंग में सुधार किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराया जिसमें इन तीनों बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा और इसी का फायदा उन्हें मिला है.

Muhammad Yousuf
मोहम्मद यूसुफतस्वीर: AP

तीसरे टेस्ट में 56 और 33 रन की पारी खेलने वाले मोहम्मद यूसुफ दो स्थान ऊपर चढ़ कर 14वें नंबर पर आ गए हैं. यूसुफ के साथ ही भारत के गौतम गंभीर भी 14वें पायदान पर बने हुए हैं. वहीं उमर अकमल ने 41वें स्थान पर आने के लिए छह सीढ़ियों की छलांग लगाई है. अजहर अली भी 55वें नंबर पर हैं. उमर अकमल के साथ 41वें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूग्स हैं.

बॉलिंग लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं. आमेर 17वें पायदान पर हैं और ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.

आमेर ने पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और उन्होंने मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आमेर ने एक साथ 14 सीढ़ियां ऊपर चढ़ी हैं. यानी अब टॉप के 20 गेंदबाजों में पाकिस्तान के तीन गेंदबाज हैं.

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान भी अपनी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. स्वान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 118 रन देकर सात विकेट लिए.

वह इस साल मार्च में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. नंबर एक पर दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन हैं. पाकिस्तान के ही मोहम्मद आसिफ तीसरे नंबर पर हैं. भारत की ओर से जहीर खान सातवें और हरभजन सिंह आठवें नंबर पर हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम