1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर छाया ग्रीनपीस कांड

१६ जून २०१५

ग्रीनपीस की एक कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ यौन दुर्व्यवहार और बलात्कार हुआ. ट्विटर पर इस खबर पर हंगामा मचा है.

https://p.dw.com/p/1FhqY
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Greenpeace/R. Sen

महिला का आरोप है कि उसके सहकर्मियों ने अलग अलग मौकों पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इस बात की उसने शिकायत भी की लेकिन ग्रीनपीस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. कुछ वक्त पहले इस महिला ने फेसबुक पर अपनी आपबीती लिखी, जिसके बाद ग्रीनपीस ने माफी मांगी.

ट्विटर पर एक यूजर ने ग्रीनपीस के अध्यक्ष समित आइश पर उंगली उठाते हुए लिखा है, "तो क्या भारत के जंगल बचाने के नाम पर समित आइश यौन अपराधियों को बचाते रहे हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस मामले में ग्रीनपीस के साथ जरा भी नर्मी नहीं बरती जानी चाहिए.

मोदी सरकार और ग्रीनपीस के बीच पिछले कुछ वक्त से विवाद चल रहा है. हाल ही में सरकार ने भारत में ग्रीनपीस के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था. इसके अलावा ग्रीनपीस के कई कर्मचारियों को भारत के बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है. कई लोग इन दोनों मामलों को जोड़ कर देख रहे हैं और इसे सरकार द्वारा ग्रीनपीस के खिलाफ की जाने वाली साजिश भी मान रहे हैं. इस बारे में एक यूजर ने लिखा है कि यह जरूरी है कि इन दोनों मामलों को एक दूसरे से जोड़ कर ना देखा जाए. एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि जो लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बता रहे हैं, उन्हें दोबारा सोचने की जरूरत है.

ट्विटर पर लोग दोषियों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि जो संस्था अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, वह पर्यावरण को क्या बचाएगी.

#tweet:610645704252354560

इसके अलावा सरकार के साथ हुए विवाद के दौरान ग्रीनपीस का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की भी ट्विटर पर कड़ी आलोचना हो रही है.


आईबी/एमजे