1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माधुरी डांस अकादमी

९ जून २०१४

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने डांस अकादमी खोलने का फैसला लिया है. वे इस समय डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज हैं. उनके सामने इस बार क्रिकेटर श्रीसंत भी कमर मटकाएंगे.

https://p.dw.com/p/1CEkH
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माधुरी दीक्षित का कहना है कि डांस उनका पैशन है. फिल्मों में वापसी करने के बाद माधुरी दीक्षित ने अभिनय के साथ ही डांस के क्षेत्र में काम करना शुरू किया है. उन्होंने पिछले साल डांस विद माधुरी डॉट कॉम के जरिए ऑनलाइन डांस सिखाने की शुरूआत की जिसे अच्छी सफलता मिली.

माधुरी अब इसे और आगे बढ़ाना चाहती हैं और इसके लिये वह एक इंस्टीट्यूट खोलने की योजना बना रही हैं. माधुरी ने कहा, "पहले हमने ऑनलाइन डांस सिखाना शुरू किया. हम देखना चाहते थे कि इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है और जब इसे उम्मीद से ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो अब हम एक डांस अकादमी खोलने की सोच रहे हैं."

इस समय माधुरी दीक्षित डांस शो 'झलक दिखला जा' शो को जज कर रही हैं. शो के ताजा सीजन की शुरुआत शनिवार को हुई है. इसमें उनके साथ फिल्मकार करण जौहर और रेमो फर्नांडिस भी जज हैं. यह उनका लगातार चौथा सीजन है जब वे शो की जज हैं.

Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षिततस्वीर: UNI

शो की शुरुआत पर उन्होंने कहा, "एक्टिंग और डांस दोनों ही मेरा पैशन है. फिल्म उद्योग में अभिनय और डांस दोनों ही जरूरी है." उन्होंने कहा कि 'झलक दिखला जा' के साथ जुड़कर उन्हें बहुत शुशी है, "मुझे लोगों को डांस करते देखना और उन्हें जज करना पसंद है."

नए सीजन में माधुरी नए लुक में नजर आएंगी. पिछले सीजनों में वे भारतीय परिधान में नजर आईं हैं जबकि इस बार वे वेस्टर्न लुक में नजर आएंगी. माधुरी ने कहा, "हमने तीन सीजन भारतीय पोशाकों के साथ किए हैं, अब वह दोहराता हुआ लगने लगा था, इसलिए हमने उसे छोड़कर इस बार इंडो वेस्टर्न लुक अपनाया है."

'झलक दिखला जा' के नए सीजन में टीवी एक्टरों और कॉमेडियनों के अलावा खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं. भागीदारों में एक क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत भी हैं जिन्हें आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.

एमजे/ओएसजे (वार्ता, पीटीआई)