1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेंगू से बचाएगा स्मार्टफोन ऐप

१६ जून २०१४

ब्राजील में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टरों को नया हथियार मिल गया है. पूर्वोत्तर के शहर नटाल में स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन लोगों को मच्छरों के जमावड़े और डेंगू के मामलों को अधिकारियों तक रिपोर्ट करने में मदद करेगा.

https://p.dw.com/p/1CJBh
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शोधकर्ता रिकार्डो वेलेंटिम और लॉन डे एंद्रादी ने इस ऐप को विकसित किया है. एंद्रादी नगर परिषद के लिए भी काम करते हैं. वह बताते हैं, "अगर कोई डेंगू की पहचान करता है तो उसे ऐप के नक्शे पर निशान लगाने की सुविधा होगी, जिसके बाद हमें उस बारे में जानकारी मिलेगी कि कहां पर डेंगू का विकास हो रहा है. हमें तुरंत प्रतिक्रिया देनी होगी ताकि उसे फैलने से रोका जा सके."

फिलहाल डेंगू निगरानी ऐप बीटा मोड में है और उम्मीद है कि यह इस महीने ऑनलाइन हो जाएगा. एक बार काम शुरू करने के बाद अधिकारियों के पास सटीक जानकारी होगी कि कार्रवाई कहां करनी है. एंद्रादी के मुताबिक, "अगर मच्छर हैं तो हम पानी के स्रोत का पता लगा सकते हैं और उसका उपचार कर सकते हैं. अगर कोई संदिग्ध मामले की पुष्टि होती है तो हम मरीज का इलाज कर सकते हैं."

मच्छरों से होने वाली बीमारियों के लिहाज से इस सदी में ब्राजील को सबसे ज्यादा मार पड़ी है. साल 2000 से अब तक 70 लाख मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. यहां पिछले पांच साल में 800 लोगों की मौत हो चुकी है. साओ पाओलो में ही इस साल अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है.

नटाल शहर में इस साल डेंगू के तीन हजार मामले सामने आ चुके हैं. अक्सर नटाल में साफ पानी का कोई इंतजाम नहीं होता है. शहर की कुछ गंदी बस्तियों में खुले नालों में गंदा पानी बहता है और बच्चे नंगे पांव दौड़ते नजर आते हैं, इसलिए डेंगू का खतरा संभवत कहीं अधिक है.

यहां रहने वाले अबेरदाल वरेला दा फे पानी के कुंड की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं "यही वह जगह है जहां मच्छर आकर्षित होते हैं." उनका इशारा उस कुंड की तरफ है जहां से कई परिवार खाना बनाने और सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं. ठहरे हुए पानी में मादा मच्छर अंडे देती हैं जो बाद में लार्वा बनते हैं. यही बड़े होकर बीमारी फैलाने वाले मच्छर होते हैं.

एए/आईबी (एएफपी)