1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेक्कन चार्जर्स को हरा बैंगलोर ने बदला लिया

२५ अप्रैल २०१०

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेक्कन चार्जर्स पर 9 विकेट से जोरदार जीत दर्ज कर आईपीएल 3 में तीसरा स्थान हासिल किया और चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 में जगह बनाई. बैंगलोर ने डेक्कन से आईपीएल 2 के फ़ाइनल में हार का बदला लिया.

https://p.dw.com/p/N5dI
कुंबले और द्रविड़ः मार लिया मैदानतस्वीर: UNI

डेक्कन चार्जर्स को हरा कर बैंगलोर ने चैंपियंस लीग में ट्वेंटी20 में तो जगह बनाई ही, उससे आईपीएल 2 के फ़ाइनल में हुई हार का भी बदला ले लिया. दक्षिण अफ़्रीका में 2009 में हुए आईपीएल 2 के फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने बैंगलोर को हरा दिया था. इस सीज़न में बैंगलोर ने तीसरे स्थान पर क़ब्ज़ा जमा कर 1.75 करोड़ रुपये अपने नाम किए जबकि चार्जर्स को 1.25 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी.

बैंगलोर के गेंदबाज़ों के सामने डेक्कन चार्जर्स की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम महज़ 82 रन पर ही ढेर हो गई. कप्तान अनिल कुंबले ने 16 रन देकर चार विकेट लिए. राहुल द्रविड़ ने 35 रन की नाबाद पारी खेली जबकि केविन पीटरसन भी 29 रन बना कर नॉट आउट रहे और महज़ 14वें ओवर में बैंगलोर ने जीत के लिए ज़रूरी 83 रन जुटा लिए.

Indian Premier League Cricket
तस्वीर: AP

राहुल द्रविड़ ने ज्याक कालिस के साथ पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 36 रन जोड़े. कालिस ने 32 गेंदों पर 19 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल हैं. कालिस का विकेट लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने लिया जिन्होंने कालिस को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. उस समय बैंगलोर का स्कोर 36 रन था.

क्रीज़ पर आए केविन पीटरसन के साथ राहुल द्रविड़ ने स्कोर आगे बढ़ाया और फिर बैंगलोर ने कोई विकेट नहीं खोया. दोनों बल्लेबाज़ों ने 50 रन की साझेदारी की और बैंगलोर को 14वें ओवर में जीत के लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.

इससे पहले डेक्कन चार्जर्स ने टॉस तो जीता लेकिन बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला उनके लिए भारी साबित हुआ. डेक्कन के बल्लेबाज़ों के चारों ओर कुंबले ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का जाल ऐसा बुना कि उसमें से बल्लेबाज़ निकलने में संघर्ष करते नज़र आए. कुंबले का साथ कालिस और प्रवीण कुमार ने दिया, जिन्होंने दो दो विकेट लिए.

कप्तान गिलक्रिस्ट 4 रन, रोहित शर्मा 0 रन, एंड्रयू साइमंड्स 2 रन जब पैवेलियन लौटे तो स्पष्ट था कि डेक्कन का स्कोर चुनौतीपूर्ण नहीं रहेगा. अनिरूद्ध सिंह ने 40 रन और वेणुगोपाल राव ने 24 रन बना कर पारी थामने की कोशिश की लेकिन चार्जर्स की बैटरी पूरी तरह चार्ज नहीं हो पाई और टीम सिर्फ़ 82 रन पर ही आउट हो गई. 16 रन पर 4 विकेट झटकने वाले अनिल कुंबले को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार