1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेविस कप में पेस के जोड़ीदार का नाम तय नहीं

१५ सितम्बर २०१०

चेन्नई में डेविस कप टाई से दो दिन पहले भी यह तय नहीं हो पाया है कि डबल्स मुकाबले में लिएंडर पेस के साथ कोर्ट पर कौन उतरेगा. हालांकि पेस ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है. ब्राजील के साथ डेविस कप टाई शुक्रवार से है.

https://p.dw.com/p/PCBf
तस्वीर: AP

महेश भूपति का नाम लिए बगैर पेस ने बताया कि भारतीय टीम में विकल्पों की कमी नहीं है और कप्तान एसपी मिश्रा इस बारे में आखिरी फैसला लेंगे. "आपके पास अगर विकल्प हों तो यह बेहतर होता है लेकिन कप्तान के लिए किसी एक को चुनना मुश्किल होता है. मुझे एसपी मिश्रा में पूरा विश्वास है और मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं. वह हमारे लिए भाग्यशाली साबित हुए हैं और डबल्स मुकाबलों में मेरे साथ किसे उतारा जाए, यह फैसला वही लेंगे."

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के लिए कई बार जीत हासिल करने वाले लिएंडर पेस भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी माने जाते हैं. पेस का कहना है कि वह अपने देश से बेहद प्यार करते हैं और यही भावना उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है. "निश्चित रूप से यह टाई मेरे लिए बेहद अहम है. मुझे डेविस कप में जापान के खिलाफ खेला गया अपना पहला मैच याद है. डबल्स मुकाबले में पांचवे सेट में स्कोर 18-16 रहा और हमने टाई जीता." उस समय लिएंडर पेस के साथ जीशान अली थे.

U.S. Open Tennis Bopanna Aisam-Ul-Haq
बोपाना के साथ की प्रैक्टिसतस्वीर: AP

ब्राजील के साथ टाई चेन्नई में होना है और उसमें पांच मैच खेले जाएंगे. इनमें चार सिंगल मुकाबले और एक डबल्स मुकाबला होगा. चेन्नई आने के एक ही घंटे बाद पेस स्टेडियम चले गए जहां उन्हें डेविस कप के लिए भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ अभ्यास किया. हालांकि महेश भूपति अभी नहीं आए हैं और इसलिए लिएंडर पेस ने रोहन बोपाना के साथ प्रैक्टिस की. अमेरिकी ओपन में रोहन बोपाना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी उपविजेता रही और बोपाना का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. वैसे तमिनलाडु टेनिस एसोसिएशन ने पुष्टि कर दी है कि महेश भूपति चेन्नई पहुंच रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें