1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉक्यूमेंट्री नहीं, मुद्दे पर आओ

६ मार्च २०१५

निर्भया कांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर जारी बहस के बीच पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड से एक चौंकाने वाली खबर आई है. वहां भीड़ ने बलात्कार के आरोपी को पीट पीटकर मार डाला.

https://p.dw.com/p/1EmXB
तस्वीर: Chandan Khanna/AFP/Getty Images

घटना नागालैंड के दीमापुर शहर में हुई. बलात्कार के आरोप में पकड़े गए एक 35 साल के युवक को भीड़ ने जेल से बाहर निकाला और फिर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मौत के बाद युवक का शव शहर के घंटाघर में लटका दिया गया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी बांग्लादेश का था. 20 साल की नागा युवती ने उस पर बलात्कार का आरोप लगाया था. गिरफ्त में आने के बाद युवक जेल में था और सुनवाई का इंतजार कर रहा था. 23 फरवरी को हुई इस वारदात के बाद से ही पूरे नागालैंड में माहौल तनावपूर्ण है. गुरुवार को बड़ी संख्या में कई छात्र और आस पास के लोग कर्फ्यू तोड़ते हुए दीमापुर की जेल पहुंच गए. भीड़ ने मुख्य गेट को तोड़ते हुए आरोपी को बाहर निकाल लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

पूर्वोत्तर भारत में देश के बाकी हिस्सों से काफी अलग माहौल है. वहां यौन अपराध के मामले कम आते हैं और लैंगिक समानता भी ज्यादा है. इन राज्यों में गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश से आने वाले लोगों का भी विरोध होता रहा है.

Rajnath Singh
गृह मंत्री राजनाथ सिंहतस्वीर: UNI

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब भारत में निर्भया कांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री "इंडियाज डॉटर्स" को लेकर तीखी बहस हो रही है.

भारत में डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध पर लोगों की राय बंटी हुई है. मीडिया की आजादी का तर्क देते हुए प्रतिबंध की आलोचना की जा रही है.

भारत में हर 20 मिनट में बलात्कार का एक मामला दर्ज होता है. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सामाजिक आंदोलन हुआ. कानून कड़े किए गए लेकिन पुलिस, न्यायिक और सामाजिक सुधारों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दिया गया. निर्भया कांड को तीन साल होने वाले हैं. अब तक दोषियों की सुनवाई चल रही है. नाबालिग दोषी तो दिसंबर 2015 में रिहा भी होने वाला है.

ओएसजे/आरआर (डीपीए, पीटीआई)