1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉयचे वेले में काम करने का मौका

ऋतिका राय १० अक्टूबर २०१४

जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय प्रसारक डॉयचे वेले दे रहा है आपको जर्मनी आकर अपने साथ काम करने का अवसर. यहां देखें...

https://p.dw.com/p/1DSws
Symbolbild Ausbildung
तस्वीर: DW

18 महीने तक चलने वाले इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए डॉयचे वेले को तलाश है अंग्रेजी भाषा पर जबर्दस्त पकड़ रखने वाले उन प्रतिभाशाली युवाओं की, जो राजनीति, समाज और संस्कृति में गहरी रुचि रखते हैं. इसके अलावा जर्मन भाषा और डॉयचे वेले की तीस प्रसारण भाषाओं में से किसी एक की जानकारी होना आपकी उम्मीदवारी मजबूत बनाएगा.

ट्रेनीशिप के लिए चुने जाने पर आपको हर महीने करीब 1,600 यूरो का वेतन दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी होने पर बॉन और बर्लिन में डॉयचे वेले के किसी विभाग में काम करने अवसर भी मिल सकता है.

इन 18 महीनों के कार्यक्रम में पहले 6 महीने थ्योरी और प्रैक्टिस पर आधारित कई सेमिनार ब्लॉक होंगे. इनमें पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रहे नए बदलावों पर खास ध्यान दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर, मल्टीमीडिया के इस्तेमाल से कोई कहानी कैसे बताई जाए या फिर डाटा पर आधारित पत्रकारिता कैसे काम करती है. लाइव रिपोर्टिंग, टेलिविजन और उस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने की ट्रेनिंग भी कार्यक्रम का हिस्सा होगी.

इन सेमिनार ब्लॉक के साथ साथ आपको 9 महीने डॉयचे वेले के अलग अलग विभागों में काम करने का भी मौका मिलेगा. जर्मनी में बॉन और बर्लिन के अलावा आपको जर्मनी से बाहर ब्रसेल्स, वॉशिंगटन या मॉस्को के विदेशी ब्यूरो में भी काम करने का मौका मिल सकता है.

Ramon Garcia-Ziemsen DW Akademie
तस्वीर: DW/C. Hauswedell

डॉयचे वेले अंग्रेजी भाषा में अपने कार्यक्रमों का विस्तार कर रहा है. प्रतिष्ठित ब्रिटिश और अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अलावा पत्रकारिता स्कूलों के ग्रेजुएट छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.

ट्रेनीशिप के बारे में और विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.