1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड के नाराज फैंस

२२ मार्च २०१४

जर्मनी के डॉर्टमुंड फुटबॉल क्लब का मॉटो है सच्चा प्यार. लेकिन हाल के दिनों में क्लब के प्रशंसकों ने जिस तरह व्यवहार किया है, उससे खिलाड़ियों में काफी नाराजगी है.

https://p.dw.com/p/1BU1T
Borussia Dortmund - Zenit St. Petersburg Tor Kehl
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चैंपियंस लीग के आखिरी मैच में टीम रूस की कम जानी जाने वाली जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग से हार गई. इस दौरान टीम के फैन्स खुश नहीं थे. युर्गेन क्लॉप की डॉर्टमुंड टीम ने हाल के सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह घर में उसकी लगातार छठी हार थी. टीम के कई खिलाड़ी घायल हैं.

पीली जर्सी वाली डॉर्टमुंड की टीम ने 2011 और 2012 में जर्मन फुटबॉल लीग यानी बुंडेसलीगा जीता है. रूसी टीम से हारने के बाद डॉर्टमुंड के कप्तान सेबास्टियन केल ने कहा, "घरेलू स्टेडियम पर खेले गए मैच में आप अच्छा महसूस करते हैं और आपको यह नहीं लगता कि जैसे आपने कोई अपराध किया हो. टीम के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था."

Fußball Bundesliga 25. Spieltag SC Freiburg Borussia Dortmund
आगे कड़ा है इम्तिहानतस्वीर: picture-alliance/dpa

टीम के कोच क्लॉप का कहना है कि किसी तरह ही सही, टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और वह बड़ी बात है. पिछले साल डॉर्टमुंड ने अतिरिक्त समय में मलागा की टीम पर दो गोल करके कामयाबी पाई थी लेकिन दोबारा वैसा होता नहीं दिख रहा है. पिछले साल रियाल मैड्रिड के साथ सेमीफाइनल में भी कुछ सांसें रोक देने वाले क्षण थे. तब टीम में आत्मविश्वास था. इस बार फिर उसे रियाल से ही सेमीफाइनल में खेलना है और इस बार टीम में वह बात नहीं दिख रही है.

हालांकि कोच के अलावा टीम के खेल निदेशक मिषाएल सोर्क भी खुश हैं कि टीम एक बार फिर से चैंपियंस लीग के आखिरी आठ में पहुंच गई है. मिडफील्डर नूरी शाहीन का कहना है, "देखिए कि यह सीजन हमारे लिए कितना खराब था. हमारे कई खिलाड़ी चोटिल भी हो गए, फिर भी हम यूरोप की सबसे अच्छी आठ टीमों में शामिल हैं. यह बड़ी उपलब्धि है और हमें इसे लेकर खुश होना चाहिए."

टीम के साथ बड़ी मुश्किल यह है कि स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को दो पीले कार्ड मिल चुके हैं और वह क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. मार्सेल श्मेल्सर भी चोटिल हैं और बाहर बैठेंगे. पिछले साल डॉर्टमुंड की टीम चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे जर्मनी की ही बायर्न म्यूनिख ने हरा कर चैंपियनशिप जीती.

एजेए/ओएसजे (डीपीए)