1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तब्बू, वीवीएस लक्ष्मण पद्मश्री, अजीम प्रेमजी विभूषण

२६ जनवरी २०११

भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल के पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया है. बॉलीवुड, कला, साहित्य, खेल, कारोबार, उद्योग, प्रशासनिक सेवा और सामाजिक कामों से जुड़े 128 लोगों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे.

https://p.dw.com/p/103AT
एक्ट्रेस काजोलतस्वीर: picture-alliance/dpa

इस साल भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण पाने वालों में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया, पूर्व सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और तेलुगु अभिनेता ए नागेश्वर राव शामिल हैं. कुल 11 लोगों को इस बार पद्मविभूषण सम्मान दिया गया है.

Irfan Khan
तस्वीर: AP

सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से किसी को सम्मानित करने का अभी तक एलान नहीं किया गया है. वैसे मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों से है कि महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान देने पर विचार किया जा रहा है. अगर तेंदुलकर को यह पुरस्कार मिलता है तो इसे पाने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे. आखिरी भारत रत्न पुरस्कार 2008 में पंडित भीमसेन जोशी को दिया गया था जिनका सोमवार को निधन हो गया.

Indien Cricket VVS Laxman
वीवीएस लक्ष्मणतस्वीर: UNI

बॉलीवुड ने बटोरे पुरस्कार

हिंदी फिल्मों से शशि कपूर, वहीदा रहमान, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम और गीतकार खय्याम को पद्म भूषण सम्मान दिया जा रहा है. इसके अलावा तब्बू, काजोल और इरफान को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा.

पूर्व अटॉर्नी जनरल और विख्यात जज के परासरन, इतिहासकार कपिला वात्स्यायन, भारत की पहली महिला फोटोग्राफर होमी व्यारवाला, मलायली लेखक ओएनवी कुरुप, उड़िया साहित्यकार सीताकान्त महापात्रा, पूर्व गवर्नर एआर किदवई, 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष विजय केलकर, वैज्ञानिक पी रामाराव को भी इस साल पद्म विभूषण नवाजा जाएगा. गांधीवादी एलसी जैन को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

Azim Premji
अजीम प्रेमजीतस्वीर: UNI

खेल जगत से क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, पर्वतारोही हरभजन सिंह, भारोत्तोलक कुंजुरानी देवी, पहलवान सुशील कुमार, डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कृष्णा पूनिया और निशानेबाज गगन नारंग को पद्मश्री दिया जाएगा.

जानें: सभी हस्तियों के नाम

पद्म विभूषण

कपिला वात्स्यायन, होमाइ व्यारावाला, ए. नागेश्वर राव, पराशरण केशव अयंगर, डॉ. एआर किदवई, विजय केलकर, मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पल्ले रामा राव, अजीम प्रेमजी, ब्रजेश मिश्रा, प्रो. ओटृप्लकल नीलकंदन वेलु कुरूप, सीताकांत माहापात्रा, एलसी जैन.

पद्म भूषण

सत्यदेव दुबे, मो. जहूर खय्याम हाशमी उर्फ उमर खय्याम, शशि कपूर, कृष्ण खन्ना, मादावूर वासुदेवन नायर, वहीदा रहमान, रूदपत्तन कृष्ण शास्त्री श्रीकंतन, अर्पिता सिंह, श्रीपति पंडिताराद्यूला बालासुब्रह्माण्यम, सीवी चंद्रशेखर, द्विजेन मुखर्जी, राजश्री बिड़ला, शोभना रानाडे, डॉ. सूर्यनारायण रामचन्द्रन, एस. (क्रिस) गोपालाकृष्णन, योगेश चंद्र देवेश्वर, चंदा कोचर, डॉ. के अंजी रेड्डी, अनलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह पावार, गुणापति वेंकट कृष्ण रेड्डी, अजय चौधरी, सुरेंद्र सिंह, एमएन बुच, श्याम सरन, थायिल जैकब सोनी जॉर्ज, डॉ. रामदास माधव पाई, शंखा घोष, के राघवन थीरूमलपद, डॉ. केकी बायरामजी ग्रांट, दशरथ पटेल.

पद्मश्री

नीलम मानसिंह चौधरी, मकर ध्वज दरोगा, शाजी नीलकंठन करुण, गिरिश कासारवल्ली, तबस्सुम हाशमी खान उर्फ तब्बू, जिव्या सोम मासे, गुरु एमके सरोजा, जयाराम सुब्रह्मण्यम, पंडित अजोय चक्रवर्ती, महासुंदरी देवी, गजम गोवर्धन, सुनयना हजारीलाल, एसआर जानकीरमण, पेरूवनाम कुट्टन मरार, कलामंडलम क्षमावति पवित्रण, दादी दोरब पुदुमजी, खांगेंबम मांगी सिंह, प्रह्लाद सिंह तिपानिया, ऊषा उथुप, काजोल, इरफान खान, मामराज अग्रवाल, जॉकिन अरपुथम, नोमिता चंडी, शीला पटेल, अनीता रेड्डी, कनुभाई हसमुखभाई टेलर, अनंत दर्शन शंकर, प्रो. एम अन्नामलाई, डॉ. महेश हरिभाई मेहता, कोयम्बूतर नारायणा राव राघवेंद्रन, डॉ. सुमन सहाय, प्रो . डॉ. ईए सिद्दीकी, गोपालन नायर शंकर, मक्का रफीक अहमद, कैलाशम राघवेंद्र राव, नारायण सिंह भाटी, पीके सेन, शीतल महाजन, नैमेराक्पम कुंजरानी देवी, सुशील कुमार, वीवीएस लक्ष्मण, गगन नारंग, कृष्णा पूनिया, हरभजन सिंह (पर्वतारोही), पुखराज बाफना, मंसूर हसन, श्यामा प्रसाद मंडल, प्रो. डॉ. शिवापथम विट्टल, प्रो. डॉ. मदनूर अहमद अली, डॉ. इंदिरा हिंदुआ, डॉ. जोस चाको पेरियाप्पुरम, प्रो. डॉ. ए मार्थंडा पिल्लई, महिम बोरा, पुलेला श्रीरामा चंदुडु, डॉ. प्रवीण दारजी, डॉ. चंद प्रकाश देवल, बलराज कमल, रजनी कुमार, डॉ. देवानूरू महादेवा, बरूण मजूमदार, डॉ. अवई नटराजन, भालचंदा नेमेड, प्रो. रियाज पंजाबी, प्रो. कोनेरू रामकृष्णा राव, बुआंगी सायलो, प्रो. देवी दत्त शर्मा, नीलांबर देव शर्मा, उवर्शी बुटालिया, रितु मेमन, प्रो. कृष्ण कुमार, देवीप्रसाद कुमार, ममांग द्विवेदी, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रो. मधुकर केशव धावलिकर, शांति टेरेसा लाकरा, गुलशन नंदा, डॉ. आजाद मूपेन, प्रो. उपेंद्र बक्शी, डॉ. मणि लाल भौमिक, डॉ. सुब्रा सुरेश, प्रो. कार्ल हरिंगटन पौटर, प्रो. मार्था वेन, सतपाल खट्टर, ग्रैनविले ऑस्टीन.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें