1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तालिबान के रहते क्या अफगानिस्तान में चुनाव हो पाएगा

१७ सितम्बर २०१९

उत्तरी अफगानिस्तान में एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 24 लोगों की जान गई है जबकि 31 लोग घायल हुए हैं. हमले वाली जगह पर राष्ट्रपति अशरफ गनी भी चुनाव प्रचार के लिए मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.

https://p.dw.com/p/3Pj7C
Afghanistan | Selbstmordanschlag in Kabul
तस्वीर: AFP/Getty Images/W. Kohsar

राष्ट्रपति अशरफ गनी एक चुनावी रैली को संबोधित करने उत्तरी परवान प्रांत में पहुंचे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने सभा स्थल के गेट से विस्फोटक भरी मोटर साइकिल टकरा दी. फिर जबर्दस्त धमाका हुआ. हमले की चपेट में आए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इस हमले से कुछ ही घंटे पहले काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास भी हमला हुआ हालांकि इस हमले में जानमाल के नुकसान की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. दोनों हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.

अफगानिस्तान में इसी महीने के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और तालिबान इसके विरोध में है. तालिबान ने इन चुनावों को ध्वस्त करने की बात कही है. तालिबान ने धमकी दी है कि उसके लड़ाके चुनाव प्रचार के साथ ही पोलिंग बूथ को निशाना बनाएंगे.

Afghanistan | Selbstmordanschlag in Kabul
तस्वीर: Reuters/O. Sobhani

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया में एक बयान जारी कर इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है. मुजाहिद ने कहा है कि तालिबान के आत्मघाती लड़ाकों ने इन्हें अंजाम दिया है. मुजाहिद का कहना है कि परवान में हमलावरों का निशाना राष्ट्रपति के गार्ड और दूसरे सुरक्षाकर्मी थे. अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों में से किसी को कोई चोट आई है या नहीं. मुजाहिद का दावा है कि काबुल पर हमले का निशाना अफगान आर्मी बेस था.

पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एलान किया कि अमेरिकी और तालिबान के बीच जो शांति वार्ता कतर में कई महीनों से चल रही थी वह नाकाम हो गई है. इसके बाद अफगानिस्तान में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया. अमेरिका की ओर से बातचीत कर रहे जलमाय खालिजाद ने कुछ दिन पहले कहा था कि करार हो चुका है और उस पर बस दस्तखत बाकी हैं. इसके बाद ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान रोक दिया था. ट्रंप ने सितंबर की शुरुआत में ट्वीट कर कहा कि बातचीत बंद हो गई है.

तालिबान से बातचीत में राष्ट्रपति गनी अलग थलग रहे लेकिन बातचीत बंद होने पर वह तुरंत प्रचार में जुट गए और साथ ही मांग करने लगे कि राष्ट्रपति चुनाव होने चाहिए. खालिजाद और गनी के कुछ विरोधियों का कहना है कि जब तक तालिबान के साथ शांति पर करार नहीं हो जाता एक अंतरिम प्रशासन बना कर उसके हाथ में सत्ता सौंप देनी चाहिए.

Afghanistan Kabul Feier Unabhöngigkeitstag Präsident Aschraf Ghani
फाइलतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Afghan Presidential Palace

बातचीत के बंद होने के बाद आशंका के अनुरुप अफगानिस्तान में हिंसा तेज हो गई है. तालिबान ने युद्ध विराम से मना कर दिया है और पूरे अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं. इस बीच अमेरिका समर्थित अफगान सैनिकों ने भी तालिबान लड़ाकों के छिपने के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

तालिबान ने गनी सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत के लिए मिलने से मना तो किया ही था इसके अलावा काबुल में पिछले दिनों उनके दो हमलों के कारण ट्रंप ने बातचीत बंद करने का एलान किया. ये हमले भी काबुल में हुए थे और इसमें नाटो के दो सैनिकों की जान गई जिसमें एक अमेरिका नागरिक था. सोमवार को भी एक अमेरिकी सैनिक की गोलीबारी में मौत हो गई. सोमवार को हुई मौत इस साल अब तक अमेरिका में जान गंवाने वाले सैनिकों की संख्या 17 पर पहुंच गई है. इसके अलावा तीन सैनिकों की मौत युद्ध के मैदान से बाहर भी हुई है. करीब 18 साल से चली आ रही जंग में अब तक 2,400 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है.

एनआर/आरपी (रॉयटर्स)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी