1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीसरे पायदान की लड़ाई

१२ जुलाई २०१४

रविवार के फाइनल से पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप एक और अहम मैच देखेगा, जिसके रिकॉर्ड तो दर्ज किए जाएंगे. लेकिन जिससे ज्यादा लोगों को मतलब नहीं. यह मैच शनिवार को ब्राजील और नीदरलैंड्स के बीच तीसरे स्थान के लिए होगा.

https://p.dw.com/p/1CbQu
तस्वीर: Reuters

मेजबान ब्राजील को इससे पहले सेमीफाइनल में तीन बार के चैंपियन जर्मनी से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. वह मुकाबला 1-7 से हार गया, जो उसके इतिहास की सबसे बुरी हार साबित हुई. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम सम्मान के साथ अर्जेंटीना से पेनाल्टी शूट में हारी.

इस मैच के बाद ब्राजील के राष्ट्रीय कोच स्कोलारी का भविष्य भी तय होगा. साल 2002 में ब्राजील को खिताब जिताने वाले स्कोलारी का टीम के कोच बने रहने की संभावना बहुत कम है. हालांकि वह फिलहाल ब्रासीलिया वाले मैच के बारे में ही सोच रहे हैं, "मुझे पता है कि इस हार के साथ मेरा करियर भी तय हो गया है लेकिन हमें तो आगे बढ़ना ही है और अगले लक्ष्य के बारे में सोचना चाहिए."

Fußball WM 2014 Halbfinale Niederlande Argentinien
निराश हैं हॉलैंड के स्टार स्ट्राइकर रोबेनतस्वीर: Reuters

उन्होंने कहा कि तीसरा नंबर हासिल करना हमारे असली सपने के मुकाबले बहुत छोटा है लेकिन हमें तो राष्ट्रीय जर्सी का सम्मान रखना है. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के कोच लुई फान खाल इस मैच के ही खिलाफ हैं, "मैं 10 साल से कहता आ रहा हूं कि इस मैच को नहीं खेला जाना चाहिए. सिर्फ एक खिताब मायने रखता है और वह है वर्ल्ड कप का खिताब."

1934 में इटली में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान तीसरे स्थान का मैच शुरू किया गया था, जो आज तक चल रहा है. दोनों ही टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती हैं.

एजेए/ओएसजे (डीपीए)