1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्क ग्रां प्री: रेड बुल ने हैमिल्टन को जीत तोहफे में दी

३१ मई २०१०

अच्छे प्रदर्शन के लिए तरसते ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने तुर्की की रेस जीती. कांटे के मुकाबले में रेड बुल के टीम के ड्राइवर आपस में भिड़ गए और हेमिल्टन और मैक्लारेन का जीत तोहफे की तरह मिली.

https://p.dw.com/p/NdOa
मेक्कलारेन के हैमिल्टन को तोहफे में मिली जीतीतस्वीर: AP

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में रविवार को यागदार रेस हुई. रेल बुल और मैक्लारेन जैसी टीमों के ड्राइवरों के बीच आपसी होड़ लग गई. मैक्लारेन पर सवार ब्रिटेन के दोनों ड्राइवर लुईस हैमिल्टन और जेसन बटन ने टीम और दर्शकों की सांसे फुला दी. रेस के अंतिम पलों में दूसरे नंबर पर चल रहे हैमिल्टन ने ऐसी गाड़ी दौड़ाई की काफी देर तक वह और बटन मोड़ों पर साथ साथ भागते रहे. टीम और हैमिल्टन की महिला मित्र की आंखें फटी रह गई. लेकिन आख़िरकार हैमिल्टन रेस जीतने में कामयाब रहे.

इससे पहले रेड बुल के जर्मन ड्राइवर सेबास्टियन फेटल और मार्क वेबर एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में भिड़ गए. आधी रेस तक दोनों रेस में आगे चल रहे थे. पहले नंबर पर वेबर, दूसरे पर फेटल और तीसरे स्थान पर हैमिल्टन थे. लेकिन 41 वें लैंप में फेटल ने तेजी से वेबर को पछाड़ने की कोशिश की, तभी उनकी कार का पिछला दायां टायर वेबर की गाड़ी से लग गया. इसके बाद फेटल की गाड़ी का टायर फट गया और वह घूमते हुए ट्रैक और रेस से बाहर हो गए. वेबर भी ट्रैक से बाहर हुए और फिर किसी तरह गाड़ी को ट्रैक पर ला पाए. लेकिन इस घटना की वजह से रेस में पीछे चल रहे हैमिल्टन और जेसन को जीत का तोहफा मिल गया.

Formel 1 Qualifying in Bahrain Vettel
सेबास्टियान फेटलतस्वीर: AP

रेस के बाद फेटल ने कहा, ''मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी को गलती के लिए जिम्मेदार ठहराऊं. हम एक टीम का हिस्सा हैं और हमें इसका सम्मान करना है.'' हादसे से टीम के प्रिसिंपल क्रिस्टियान हॉर्नर खासे नाराज़ है. उन्होंने कहा, ''उन दोनों को उस जगह पर कभी नहीं होना चाहिए था, जहां वह थे.''

ऑस्ट्रेलिया के ड्राइवर मार्क वेबर हादसे के बावजूद रेस में तीसरे स्थान पर रहे. रेस के बाद वेबर ने कहा, ''सबेस्टियन की गति काफी तेज थी लेकिन हम दोनों एक ही जगह पर आ गए. वह काफी तेजी से दाएं मुड़े और गाड़ियां टच हो गई. ये हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था.'' अंको के हिसाब से वेबर अब भी फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने की होड़ में सबसे आगे हैं. उनके 95 अंक हैं.

इस्तांबुल की रेस पूर्व फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर के लिए भी कुछ राहत लेकर आई. फेटल के बाहर होने की वजह से शूमाखर को रेस में चौथा नंबर हासिल हुआ. फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियान सुटिल नौंवे स्थान पर रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे