1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

तो क्या किसी ने पहलू खान को नहीं मारा?

शोभा शमी
१५ सितम्बर २०१७

राजस्थान के अलवर में कथित रूप से गोरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर मार दिए गए व्यापारी पहलू खान हत्याकांड में सीआईडी ने सभी 6 आरोपियों को क्लीनचिट दे दी है.

https://p.dw.com/p/2k1zn
Indien Proteste gegen Gewalt an Muslime
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

पहलू खान ने मरने से पहले इन सभी आरोपियों के नाम पुलिस को बताये थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस का कहना है कि कोई भी आरोपी उस वक्त घटना स्थल पर मौजूद नहीं था. मीडिया में आ रही जानकारियों में कहा जा राह है कि पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ करना भी जरूरी नहीं समझा.

पहलू खान हत्याकांड का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और लोगों ने देखा था कि कुछ लोगों ने पीट-पीट कर पहलू खान की हत्या की.  सीआईडी के सभी 6 आरोपियों को बरी करने के बाद एक बार फिर ये मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा में आया और #JusticeForPehlu ट्रेंड करता रहा.

लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि पहलू खान के बयान और वीडियो जैसे सबूत होने पर भी पहलू खान के साथ यह नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. 

 

इंद्राणी मिश्रा ने लिखा है कि किसी ने पहलू खान को नहीं मारा. राजस्थान पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को क्लीन चिट दी. 

 

तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा कि हमें पहलू, अखलाक और उन सभी के लिए न्यान चाहिए जो भीड़ द्वारा की गयी हिंसा के शिकार हैं. 

 

विनय कुमार ने ट्वीट किया कि.. तो क्या किसी ने पहलू खान को नहीं मारा? हम कितने बेशर्म हो सकते हैं? हमें पहलू खान के लिए न्याय चाहिए..

रजीता भागवत ने गौरी लंकेश वाले मसले को जोड़ते हुए लिखा कि इस हत्याकांड की तस्वीरें और वीडियो होने पर भी पहलू के साथ कोई न्याय नहीं हुआ और आपको लगता है कि गौरी लंकेश के हत्यारे पकड़े जाएंगे.

वहीं सीआईडी की ओर से किए गए इस फैसले पर पहलू खान के बेटे इरशाद खान ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, "हार नहीं मानेंगे हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. मरते दम तक लड़ते रहेंगे. 6 महीने में इन 6 लोगों की गिरफ्तारी भी नहीं की और इन्हें बरी कर दिया. मेरे सामने मेरे अब्बा को जान से मार दिया मेरा जीना ही बेकार है."