1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थाईलैंड-सरकार और प्रदर्शनकारी दोनों ने कहा, नहीं झुकेंगे

२५ अप्रैल २०१०

थाईलैंड में प्रदर्शनकारी अब भी मुख्य कारोबारी इलाके में बने हुए हैं और अपना प्रदर्शन तेज़ करने की बात कही है. वहीं थाई प्रधानमंत्री अभिसीत वेज्जाजीवा ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों की धमकी और हिंसा के आगे नहीं झुकेंगे.

https://p.dw.com/p/N5vJ
तस्वीर: AP

रविवार को थाईलैंड में जब प्रधानमंत्री अभिसीत वेज्जाजीवा और सेना के कंमाडर इन चीफ़ जनरल अनुपोंग पाओचिंदा से सरकारी टीवी एनबीटी पर बातचीत की जा रही थी उसी समय किसी ने सिगनल के साथ छेड़छाड़ की और लोग दस मिनट तक ये प्रसारण नहीं देख सके. प्रधानमंत्री ने शो के बाद कहा कि किसी ने सिगनल के साथ छेड़छाड की है हम मामले की जांच कर रहे हैं.

थाईलैंड में निर्वासन में रह रहे प्रधानमंत्री के समर्थक पिछले कई सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं और कई दिनों से थाईलैंड के मुख्य बाज़ार में सब कुछ जाम किए हैं. लाल शर्टधारी इन प्रदर्शनकारियों ने गांवों में अपने समर्थकों से कहा है कि वे सेना को रोकें. रविवार को बैंकॉक की तरफ़ आ रहे सैनिक वाहनों को उडोन थानी और पांथुम थानी इलाकों में लाल शर्ट धारी समर्थकों ने रोका. रेड शर्ट नेता जातुपोर्न प्रोम्पांग ने कहा कि हम लोगों को मरने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. हम किसी की जान जाती नहीं देखना चाहते.

Thailand Politik
तस्वीर: AP

उधर थाई सैन्य प्रमुख ने कहा कि सेना में इस मुद्दे पर मतभेद हैं लेकिन ये कोई असामान्य बात नहीं है. साथ ही उन्होंने इस बात को पहली बार स्वीकार किया कि कुछ रिटायर्ड सैनिक और सेना में काम कर रहे कुछ लोग प्रदर्शनकारियों के साथ हैं.

इन सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण थाईलैंड का व्यापार एकदम बैठ गया है और वहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी से देश को काफी नुकसान हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन