1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका में विदेशी पत्रकारों को लूटा

१० जून २०१०

वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक दो दिन पहले दक्षिण अफ्रीका में तीन विदेशी पत्रकारों के साथ लूटपाट. होटल घुसे बदमाशों ने पत्रकारों को हथियारों की नोक पर लूटा. पैसे के साथ पासपोर्ट और कपड़े भी ले गए.

https://p.dw.com/p/Nm69
तस्वीर: AP

जोहानिसबर्ग के पास एक होटल में ठहरे एक स्पेनी और दो पुर्तगाली पत्रकारों को आधी रात में लूटा गया. पुर्तगाल के फोटोग्राफर एंटोनियो सिमोज ने कहा, ''उनके कमरे में घुसने से मेरी नींद खुली. एक ने मेरे सिर पर पिस्टल से निशाना लगाया और चुप रहने को कहा. दूसरे ने हमारा सामान लूटा.'' पुलिस ने लूटपाट की पुष्टि की है. एंटोनियो का कहना है कि जीवन में पहली बार वह इस कदर डरे.

लुटरों ने पैसों के साथ रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी का पूरे उपकरण लूट लिए. पासपोर्ट और कपड़े भी लूटे गए. पुलिस का कहना है कि पत्रकारों को किसी तरह की चोट नहीं आई है. पुलिस ने होटलों से कहा है कि वह सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें.

पुलिस का कहना है कि पत्रकारों से पूछताछ करके उसे लूटरों के बारे में कुछ सुराग मिल गए हैं. उम्मीद भी जताई है कि लूटपाट करने वालों जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

शुक्रवार से वर्ल्ड कप शुरू होना है. जोहानिसबर्ग का एयरपोर्ट चोरी के लिए पहले ही बदनाम है,अब लुटेरे भी खेल प्रेमियों और स्थानीय पुलिस की चिताएं बढ़ा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे