1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'दशकों से जर्मन चांसलरों पर एनएसए की जासूसी'

९ जुलाई २०१५

विकिलीक्स के नए दस्तावेज दिखाते हैं कि जर्मन चांसलर मैर्केल से पहले के चांसलरों की भी अमेरिकी एजेंसी एनएसए ने जासूसी की थी. मैर्केल के नजदीकी लोगों पर नजर रखकर कई मुद्दों पर उनकी निजी और पेशेवर राय की जासूसी का आरोप है.

https://p.dw.com/p/1FvUc
तस्वीर: Imago

विकिलीक्स ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनएसए पर कई सालों से जर्मन चांसलर मैर्केल और उनके कई नजदीकी सहयोगियों के फोन टैप करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के आरोप लगाए हैं. विकिलीक्स समूह ने बुधवार को जारी हुई अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि जर्मन चांसलर और उनके करीबी सलाहकारों पर जासूसी का सिलसिला अब तक ज्ञात समय से काफी पहले से और काफी बड़े स्तर पर चलता रहा है. विकिलीक्स के पास मौजूद जानकारी के अनुसार एनएसए ने जर्मनी में चोटी के 125 लोगों के फोन नंबरों को अपनी लंबे समय तक निगरानी वाली सूची में रखा था.

इस खुलासे से जर्मनी और अमेरिका के बीच इस मुद्दे पर चली आ रही तनातनी के फिर से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. एक महीने पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जर्मन प्रांत बवेरिया में बयान दिया था कि दोनों देश "अविभाज्य सहयोगी" हैं.

विकिलीक्स ने एनएसए के तीन इंटरसेप्ट प्रकाशित किए हैं जिनमें मैर्केल को बातचीत करते सुना जा सकता है. उसका दावा है कि चांसलर और उनके महत्वपूर्ण सहयोगियों के फोन नंबर और उनकी फैक्स मशीनों के नंबरों पर भी निगरानी रखी जा रही थी. विकिलीक्स का मानना है कि ऐसे लोगों के नंबर टैप किए जा रहे थे जिससे पूर्व चांसलरों गेरगार्ड श्रोएडर और हेल्मुट कोल की भी जासूसी का इशारा मिलता है. इस बारे में अब तक जर्मन सरकार का कोई बयान नहीं आया है.

जारी हुए टेप में मैर्केल की 2009 के वित्तीय संकट के समय संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस से उनकी बातचीत रिकॉर्ड है. एक दूसरे टेप में 2011 में मैर्केल की उनके सहयोगियों से यूरोजोन संकट पर बातचीत सुनी जा सकती है. पहले भी अमेरिकी जासूसी के कई सनसनीखेज रहस्योद्घाटन कर चुके विकिलीक्स ने बताया कि टैपिंग के घेरे में चांसलरी के कई वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर और मैर्केल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ का नंबर भी है.

जर्मनी में जासूसी को काफी संवेदनशील विषय माना जाता है. इसका कारण नाजी और कम्युनिस्ट राज में जासूसी की पराकाष्ठा है. पूर्व एनएसए कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने बेहद विस्तृत तौर पर की जा रही अमेरिकी जासूसी को सामने लाने की शुरुआत की थी. इस सबके बीच जर्मनी के बारे में यह बात भी सामने आई कि चांसलर के स्टाफ ने ही जर्मन जासूसी एजेंसी बीएनडी को एनएसए को यूरोपीय कंपनियों और अधिकारियों की जासूसी में मदद के लिए सहमति दी थी. एक हफ्ते पहले ही विकिलीक्स ने एनएसए द्वारा टैप किए गए फ्रांस के वित्त मंत्रियों समेत कई महत्वपूर्ण लोगों की बातचीत का ब्यौरा प्रकाशित किय़ा था.

आरआर/एमजे (रॉयटर्स)