1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दावोस में भारत की भारी भरकम उपस्थिति

२८ जनवरी २०११

इस साल की दावोस बैठक में भारत ने भारी उपस्थिति दर्ज करवाई है. भारत से बड़ी बड़ी कंपनियों के सवा सौ बड़े नाम विश्व आर्थिक मंच पर इस साल उपस्थित हैं. दुनिया भर से ढाई हजार प्रतिनिधि उपस्थित हैं.

https://p.dw.com/p/106Ju
सुनील भारती मित्तलतस्वीर: dapd

भारत के प्रतिनिधियों ने देश की आर्थिक प्रगति की वाहवाही की लेकिन चेतावनी दी है कि खराब संरचना और गरीब अमीरों के बीच बढ़ते अंतर से प्रगति जितनी तेजी से होनी चाहिए वह नहीं होगी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में इस साल भारती एंटरप्राइसेज के सुनील मित्तल, विप्रो के अजीम प्रेमजी सहित सवा सौ प्रतिनिधि मौजूद हैं.

फोरम के उद्घाटन में भाषण के दौरान प्रेमजी ने कहा कि ताकत के संतुलन में भारी बदलाव है. "यह यूरोपीय और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से हट कर भारत चीन और दक्षिण अमेरिका की ओर चला गया है. अगले 10 साल में उभरते देशों की अर्थव्यस्था अमेरिका जितनी या उससे बड़ी होगी." वहीं मित्तल ने कहा, "पिछले पांच महीने में पांच बड़े देशों के नेता भारत आए. 20 अरब डॉलर के अनुबंध उस दौरान हुए."

Schweiz Wirtschaft Weltwirtschaftsforum in Davos Logo
तस्वीर: dapd

भारत के लिए धमाकेदार प्रगति में सबसे बड़ा रोड़ा उसका कमजोर मूलभूत ढांचा है. वित्तीय सर्विस फर्म प्राइसवॉटरहाउस कूपर के सर्वे में सामने आया है कि अधिकतर लोग भारत की मूलभूत संरचना को एक प्रगति की राह में एक बड़ी अड़चन मानते हैं.

दावोस में आए प्रतिनिधियों का मानना है कि भारत के सामने अमीरी और गरीबी के बीच का अंतर पाटना सबसे बड़ी चुनौती है. वहीं मित्तल का मानना है कि चीन और ब्राजील को हराने का मुद्दा नहीं है. "मेरी नजर में यह सभी साथ चल सकते हैं. जब तक ये अर्थव्यवस्थाएं बढ़ती रहेंगी दुनिया को नए मौके मिलेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी