1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली फैशन वीक में मानव का जलवा

२३ जुलाई २०१०

बॉलीवुड के सितारों से सजी शाम में दिल्ली फैशन वीक ने मानव गंगवानी का जलवा दिखाया. कपड़े और मॉडल ही नहीं दर्शकों की पहली कतार में बैठे ख़ास मेहमानों पर भी कैमरे की नजर थी.

https://p.dw.com/p/OS25
तस्वीर: AP

दिया मिर्जा, रीतेश देशमुख, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, निखिल द्विवेदी, जैक़लीन फर्नांडिज़, आफताब शिवदसानी, संजय ख़ान और सोफी चौधरी गंगवानी की हर ड्रेस के साथ जब तालियां और सीटी बजाते तो कैमरों को अपना रुख बदलने पर मजबूर होना पड़ता. पारंपरिक भारतीय से लेकर पश्चिमी देशों की पहचान समझे जाने वाले ड्रेस भी यहां मौजूद थे और हर ड्रेस कुछ कह रहा था.

Die indische Bollywoodschauspielerin Diya Mirza
तस्वीर: UNI

दिल्ली फैशन वीक के इस ख़ास मौके के लिए गंगवानी ने थीम भी खास ही रखा, महिला का प्यार में पड़ना. मानव की सारी डिजायनों में इसी भावना की झलक नजर आई. चाहे रंगों की बात हो या डिज़ायन की या फिर इस्तेमाल किए गए कपड़ों की, हर ड्रेस प्रेम में डूबी महिला की भावना का इजहार करता दिखा.

Indische Modeschau
तस्वीर: AP

साड़ियां, अनारकली सूट, खूबसूरत कढ़ाई के साथ शानदार कट वाली चोलियां, स्कर्ट और लहंगा के अलावा बदन से चिपके रहने वाले लिबासों की भी एक पूरी कतार मौजूद थी. मानव ने रंगों को भी बड़े ध्यान से चुना था. लाल, सुनहरा, भूरा, रॉयल ब्लू और नीले रंग के कुछ दूसरे शेड्स भी इन सबके साथ कांच और तरह-तरह के सलमा सितारों ने आंखों में चमक डाल दी. दरअसल मानव ने अपनी पोशाकों के जरिए एक ऐसी महिला को दिखाना चाहा जिसके सपनों की उड़ान बहुत ऊंची है, वो आज़ाद है लेकिन साथ ही संवेदनशील भी.

गंगवानी को तो अपनी बनाई सारी पोशाकें पसंद हैं ही, वहां आए फिल्मी सितारे भी मानव के जादू से अभिभूत दिखे. एक्टर निखिल द्विवेदी ने कहा ऐसा लग रहा था जैसे रैम्प पर कोई शानदार पार्टी चल रही हो. फैशन वीक अभी पूरे सप्ताह चलेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः महेश झा