1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'दिल्ली में आतंकी हमलों की आशंका'

२२ अप्रैल २०१०

अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली के बाज़ारों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं. चेतावनी के मुताबिक चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, ग्रैटर कैलाश, करोल बाग, सरोजिनी नगर और महरौली के बाज़ार बन सकते हैं निशाना.

https://p.dw.com/p/N2XH
तस्वीर: AP

सरकार और भारत के नागरिकों को आगाह करते हुए बुधवार को अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दिल्ली के बाज़ारों में उच्च स्तर की संवेदनशीलता बरतने की ज़रूरत है. अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भी सलाह दी है कि वह भीड़ भरे बाज़ारों में जाने से बचें.

सिक्योरिटी एलर्ट संबंधी अपने बयान में अमेरिकी दूतावास ने कहा है, ''आतंकवादी नई दिल्ली पर हमले की योजना बना रहे हैं, इस बात के संकेत लगातार बढ़ रहे हैं.'' लोगों से अपील की गई है कि वह आस पास कड़ी निगरानी रखें. दूतावास के मुताबिक, ''अगर आप किसी इलाके में लावारिस पैकेज देखते हैं तो तुरंत वहां से बाहर निकलें और प्रशासन को इसकी सूचना दें.''

Sonia Gandhi Geburtstag
तस्वीर: AP

अपने नागरिकों को सलाह देते हुए अमेरिकी दूतावास ने कहा है, ''भारत में घूमने या रहने वाले अमेरिकी अपने आस पास कड़ी निगरानी रखें, स्थानीय समाचार रिपोर्टें पढ़ते रहें और अपनी सुरक्षा के लिए पुख़्ता कदम उठाएं.''

अमेरिका भारत को पहले भी आतंकवादी हमलों की आशंका से अवगत करा चुका है. लेकिन हाल के समय में यह पहला मौक़ा है जब अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर आतंकवादी हमले की आशंका जताई है. चेतावनी में यह नहीं बताया गया है कि नई दिल्ली पर हमले की तैयारी करने वाले आतंकवादी संगठन कहां के हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य