1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में उफान पर यमुना

११ सितम्बर २०१०

भारी बारिश के कारण लगातार बढ़ रहा यमुना का पानी राजधानी दिल्ली के निचले इलाकों में भर गया है. यमुना का पानी फिलहाल खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है और ये लगातार बढ़ रहा है.

https://p.dw.com/p/P9jg
उफान पर यमुनातस्वीर: AP

शास्त्री नगर, गढ़ी मांडू, उस्मानपुर पुश्ता और नदी के आसपास के निचले इलाकों में पानी घुस गया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक कम से कम 2000 लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. शहर के प्रमुख बस टर्मिनल में भी पानी भर गया है और यहां से बसों का चलना फिलहाल रुका हुआ है.

भारतीय रेल ने 25 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है और 36 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद गुरुवार की शाम से ही यमुना पर बने पुराने रेलवे पुल को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक दो दिन और हालात सुधरने के आसार नहीं है.

दिल्ली के आसपास के राज्यों में भी जबर्दस्त बारिश हो रही है. खासतौर से हरियाणा में लगातार बारिश के कारण नदियों का पानी उफान पर है. ऐसे आसार हैं कि शाम तक हरियाणा दिल्ली की तरफ और ज्यादा पानी छोड़ेगा. तब दिल्ली में हालात और ज्यादा खराब होंगे. इन इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दे दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी