1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में चलती कार में महिला से गैंगरेप

२० जून २०१७

दिल्ली से एक बार फिर गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई. पुलिस ने कहा कि आरोपी रात भर दिल्ली के इलाकों में गाड़ी चलाते रहे और महिला से गैंगरेप किया. इसके बाद मंगलवार सुबह पीड़िता को ग्रेटर नोएडा में फेंक दिया.

https://p.dw.com/p/2f0cJ
Indien Pakistan Symbolbild Vergewaltigung
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma

35 वर्षीया महिला को तीन लोगों ने सोमवार की शाम गुड़गांव से अगवा किया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिस वक्त महिला को कार से फेंका गया, वह बेहोशी की हालत में थी. आसपास से गुजरते हुए लोगों ने जब महिला को वहां देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

नोएडा पुलिस प्रमुख लव कुमार ने कहा कि पीड़िता को जांच और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. बाद में पीड़िता ने उन जगहों की जानकारी दी जहां से उसे अगवा किया गया था और जहां अपराध को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. हम उन इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है.

हमले ने राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं. अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर जा रहे एक परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.

भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा व्यापक रूप से फैली हुई है. कुछ पश्चिमी देश अब भारत जाने वाले पर्यटकों को इसकी खास चेतावनी देने लगे हैं. नई दिल्ली में 2012 में एक छात्रा के गैंगरेप और मौत के बाद  सरकार ने बलात्कार कानूनों को सख्त बना दिया था, लेकिन बलात्कार की घटनाएं रुकी नहीं हैं.

एसएस/एमजे(डीपीए)