1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल छू गई रिपोर्ट

७ अक्टूबर २०१०

30 सितंबर और अक्तूबर का पहला हफ्ता दुनिया भर की राजनीति के लिए अहम रहा. हमारे श्रोता कार्यक्रमों को सुनने और वेब साइट पर पढ़ने के बाद क्या सोचते हैं, उनकी क्या राय है...

https://p.dw.com/p/PWsw
तस्वीर: DHM

जर्मन एकीकरण की 20 वीं वर्षगांठ पर डॉयचे वेले परिवार को हमारे क्लब की ओर से सादर अभिवादन तथा समस्त जर्मन जनता को हार्दिक बधाई!

डॉयचे वेले की वेब साईट में जर्मन एकीकरण पर विशेष सामग्री पढ़ने को मिली, जो गागर में सागर की तरह लगी . जर्मन एकीकरण के 20 साल में दोनों जर्मनी को क्या क्या मिला ? विशेषकर पूर्वी जर्मनी के विकास क्रम का लेखा-जोखा बहुत ही रोचक और सूचनाप्रद लगा . आज जबकि बहुत से देश विभाजन के कगार पर हैं, दोनों जर्मनी का एकीकरण इतिहास की एक सुखद और अद्भुत घटना है. एकीकरण को लेकर जर्मन लोगों को सकारात्मक विचार रखना चाहिए. 20 साल का युवा जर्मनी अब यूरोप का शक्तिशाली देश बनने जा रहा है . भारत और पाकिस्तान, उत्तरी कोरिया और दक्षिणी कोरिया जैसे देशों को जर्मन एकीकरण से यह शिक्षा लेनी चाहिए कि आपस में जब एक नहीं हो सकते तो कम से कम प्रेम और शांति के साथ रह ही सकते हैं .जर्मन एकीकरण पर आकर्षक और अद्वितीय जानकारी देने के लिए डॉयचे वेले को बहुत बहुत धन्यवाद.

चुन्नीलाल कैवर्त ,ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब सोनपुरी,पोस्ट टेंगनमाड़ा,जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

*******

उद्घाटन समारोह की व्यवस्थाओ की अपेक्षा विदेशी ही नहीं भारतीय मीडिया भी तैयारियों में भ्रष्टाचार व कमजोरियों को ही उजागर करने में लगा हुआ था , इसलिये बेदाग भव्य समारोह ने सबको हतप्रभ कर दिया है, और अब स्वदेशी प्रेस सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सहित सभी भारत की "जय हो " कर रहे हैं .

Indien Commonwealth Games Eröffnung in Neu Delhi Stadion
तस्वीर: AP

विवेक रंजन श्रीवास्तव

********

कहीं 'स्लमडॉग' दिख जाएं भारतीय भाषा में आपका यह प्रयास अनूठा और शानदार है. इन्टरनेट पर मैंने अयोध्या मसले पर कुछ समाचार ढूंढने के लिये पहली बार एक न्यूज साइट चाही थी. मुझे आप मिले, यहां तो सूचना का भण्डार है. लगे रहें, आपकी साइट को मैं हर कही और हर किसी को रिकमेन्ड करना चाहूंगा.

आपका- राज

**********

डॉयचे वेले हिन्दी सर्विस द्वारा प्रसारित अयोध्या विशेष कार्यक्रम बहुत पसन्द आया.आप सभी लोगों ने काफी विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी. मैं डॉयचे वेले को निष्पक्ष समाचार प्रसारित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. विवेक कुमार की रिपोर्ट दिल को छू गई.

भैयालाल प्रजापति, प्रजापति रेडियों लिस्नर्स क्लब, चन्दौली, उत्तर प्रदेश

********

अन्तरा में प्रिया जी से संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष दूत जेम के बारे में जानकारी पाई. उनकी यह बात ही हर बात को लेकर सकारात्मक सोच अच्छी हैं, अपनाने योग्य हैं. अन्तरा तारीफ करने योग्य कार्यक्रम हैं.

उमेश कुमार शर्मा, नरनौल, हरियाणा

*******

Zerstörung einer Moschee löst Religionskrieg in Indien aus
तस्वीर: dpa - Bildarchiv

आपका कार्यक्रम सब टी वी चैनल और रेडियों चैनल से अलग हटकर बहुत ही विशेष आकर्षण लिए होता है. पहली बात जो आकर्षित करती है वो यह कि रिपोर्ट को बहुत ही मेहनत से, उन तथ्यों से जो इतिहास का एक हिस्सा है, को खूबसूरती से खबर के साथ पिरों कर प्रस्तुत किया जाता हैं. अशोक जी और आभा जी की आवाज़ और उनके बोलने का तरीका कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाता है.

ऱाकेश मूथा, जोधपूर राजस्थान

************

साठ साल बाद ही. पर हाई कोर्ट ने अयोध्या और बाकी देश की जमीनी और राजनीतिक हकीकत के मद्देनजर एक व्यवहारिक फ़ैसला दिया हैं. इसकी रोशनी में सद्भाव की स्थापना होनी चाहिये.

डॉ. हेमन्त कुमार, भागलपुर, बिहार

**********

जो फैसला आया है वो सही फैसला है और हम सभी भारतवासियों को उसका सम्मान करना चाहिये. यहीं फैसला सब के हित में है. इसलिये एक भारतीय नागरिक होने के नाते इसका सम्मान करना चाहिये. जय हिन्द.

अशोक परमार

*********

संकलन: कवलजीत कौर

संपादनः आभा एम