1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप, आइफिल से भी बड़ा

१६ मई २०१६

फ्रांस की सबसे मशहूर चीज है आइफिल टावर. उस बड़े से टावर को देखकर हर फ्रांसीसी की छाती चौड़ी हो जाती है. लेकिन रविवार को फ्रांस में अद्भुत नजारा था. लोग मुंह बाए एक ऐसी चीज को देख रहे थे जो उनके आइफिल से भी बड़ी थी.

https://p.dw.com/p/1IoOD
Harmony of the seas Übergabe an den Besitzer
तस्वीर: Reuters/S.Mahe

यह था हार्मनी ऑफ द सीज. हार्मनी ऑफ द सीज दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप है. एक लाख 20 हजार टन वजनी हार्मनी को रविवार को फ्रांस से रवाना किया गया. हार्मनी ने अपना पहला सफर साँ नजेएर से शुरू किया.

हार्मनी की चौड़ाई है 66 मीटर यानी 217 फुट. कुछ ऐसा समझिए कि आपके औसत ड्रॉइंग रूम की चौड़ाई होती है 12 फुट. वैसे 17-18 ड्रॉइंगरूम्स. एक फुटबॉल मैदान से लगभग डेढ़ गुना. हार्मनी की लंबाई है 362 मीटर. फुटबॉल मैदान की लंबाई होती है 360 फुट. आइफिल टावर की लंबाई हार्मनी से 50 मीटर कम है.

हार्मनी को फ्रांस में अटलांटिक के तट पर बनाया गया. और ये जहाज साँ नजेएर से रवाना हुआ तो 70 हजार लोग इस अचंभे को देखने के लिए मौजूद थे. उन्होंने हाथ हिला-हिलाकर इसे विदा किया और तालियों के शोर में हार्मनी के इंजन के शोर को दबा दिया. वहां मौजूद क्रिस्टीन ने बताया, “चला गया जहाज. हमने तीन साल तक इसे बनते, बड़ा होते और फिर विशालकाय होते देखा. किसी बच्चे की तरह. ऐसा ही लग रहा है जैसे कोई बच्चा अपने घर से विदा हो गया.”

हार्मनी समुद्र पर तैरता कोई कस्बा है. यह विशाल है तो जाहिर है इसकी कीमत भी विशालकाय होगी. करीब एक अरब डॉलर्स यानी 66 अरब रुपये का यह तैरता शहर 16 मंजिला है. इसमें 6360 यात्रियों की जगह है और उनके ख्याल रखने के लिए 2100 क्रू मेंबर होंगे.

फिलहाल हार्मनी इंग्लैंड के साउथैम्प्टन जा रहा है जहां यह 22 मई को अपने पहले आधिकारिक सफर पर निकलेगा, बार्सिलोना के लिए.

वीके/एमजे (एएफपी)