1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में भारत 78वें नंबर पर

२३ अगस्त २०१०

अमेरिका की न्यूजवीक पत्रिका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत को 78वां स्थान दिया गया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और राजनीति को पैमाना मानते हुए विभिन्न देशों को स्थान दिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/Otgj
तस्वीर: AP

भारत के पड़ोसी और दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बन रहे चीन को इस लिस्ट में 59वें स्थान पर रखा गया है. श्रीलंका का प्रदर्शन भी भारत से बेहतर है और उसका नंबर 66वां है. बांग्लादेश 88वें नंबर पर और पाकिस्तान 89वें स्थान पर है. दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में एशिया से सिर्फ तीन नाम ही शामिल हो पाए हैं. इन देशों में जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर शामिल हैं.

Finnland Flagge auf Halbmast Trauer nach Amoklauf
नंबर एक पर फिनलैंडतस्वीर: AP

पहले चार स्थान फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया को गए हैं. अमेरिका 11वें स्थान पर आता है जबकि जर्मनी का नंबर लिस्ट में 12वां है. ब्रिटेन दुनिया का 14वां सर्वश्रेष्ठ देश है.

न्यूजवीक पत्रिका के उपसंपादक राना फूरोहार ने इस लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "यह पहली बार है जब न्यूजवीक ने सर्वश्रेष्ठ देशों की लिस्ट जारी की है. हम यह बताना चाहते हैं कि किस देश में एक व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने का अवसर मिल सकता है. उसी आधार पर इन देशों की लिस्ट जारी हुई है."

भारत को एक अरब 20 करोड़ की जनसंख्या वाला एक बड़ा देश बताया गया है जहां प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 1,170 अमेरिकी डॉलर है. रैंकिंग को तैयार करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और जीवन गुणवत्ता को पैमाना माना गया है. इस पैमाने पर 1 उच्चतम स्कोर दिया गया जिसमें भारत को अभिव्यक्ति की आजादी, राजनीतिक भागीदारी और चुनावी प्रक्रिया के मापदंड पर 2.5 का स्कोर दिया गया. पाकिस्तान का स्कोर 4.5 है.

जीवन की गुणवत्ता के मापदंड पर वर्ल्ड बैंक के उन आंकड़ों का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक भारत की 75 फीसदी आबादी प्रतिदिन 2 डॉलर की आय पर बसर कर रही है. व्यापार करने की सुलभता के क्षेत्र में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब है. यानी भारत को ऐसा देश माना गया है जहां व्यापार जमाना आसान नहीं है. इसमें भारत की रैंकिंग 133 है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम