1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल: कुत्ते की माफी

१८ सितम्बर २०१५

गलती करने पर एक कुत्ते को जब उसके मालिक से डांट पड़ी, तो उसने ऐसा कुछ किया कि मालिक और दुनिया भर में इस वीडियो को देखने वालों का दिल पिघल गया.

https://p.dw.com/p/1GYck
तस्वीर: youtube.com

फेसबुक पर यह वीडियो एंथनी फेडेरिका ग्रानाई ने पोस्ट किया. असल में एंथनी अपने कुत्ते एटोर से नाराज थे. किशोरावस्था से गुजर रहे एटोर ने कोई शरारत की, जिस पर एंथनी को गुस्सा आया.

एंथनी ने जब फटकार लगानी शुरू की तो नन्हा एटोर उनकी गोद में चढ़ गया और उन्हें गले लगाने लगा. एटोर माफी भरे अंदाज में एंथनी को मनाने की कोशिश करता रहा. आखिरकार एंथनी नरम पड़ गए और उन्होंने एटोर को माफ कर दिया. सोशल नेटवर्क पर इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं.

वैसे वैज्ञानिक भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि कुत्ता चेहरा देखकर इंसान का मूड भांप जाता है. शोध के मुताबिक इंसान के चेहरे का दायां हिस्सा जज्बात जाहिर करता है और कुत्ता इन्हें आसानी से पढ़ लेता है. यही वजह है कि इंसान के हंसने पर उसका सबसे वफादार दोस्त शरारत करने या खेलने लगता है. इंसान गुस्से में हो या दुखी हो तो कुत्ता मासूमियत भरी निगाहों से उसे सांत्वना देता है.