1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मृत्युदंड

२७ मार्च २०१४

विश्व भर में मौत की सजा खत्म करने की मांग के बीच एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट आई है कि दरअसल मौत की सजा के मामले बढ़ गए हैं. साल 2013 में कुल 778 लोगों को यह सजा सुनाई गई. सबसे ज्यादा मामले ईरान और इराक से.

https://p.dw.com/p/1BWUW
तस्वीर: BilderBox

रिपोर्ट के मुताबिक चीन में अभी भी सबसे ज्यादा मृत्युदंड दिया जाता है. लंदन के मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी ने बताया कि चीन अभी भी अपने हजारों लोगों को मार रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि चीनी अधिकारी "अब भी मौत की सजा के बारे में आंकड़ों को गोपनीय रखते हैं." वहीं वैश्विक मुद्दों की निदेशक ऑड्री गौरन ने कहा, "मौत की सजा के बारे में चीन की राजदारी को सामने लाए जाने की जरूरत है. चीनी अधिकारियों ने कहा था कि 2007 से उन्होंने मौत की सजा सुनाना और देना कम कर दिया है. हमारा कहना है कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो वह इस बारे में आंकड़ा जारी करे और हमें बताएं."

2012 की तुलना में 2013 में मौत की सजा सुनाने और देने की संख्या बढ़ी है. 2012 में ये 682 थी और 2013 में 778. इसका सीधा कारण इराक और ईरान हैं. पिछले साल ईरान ने 369 को मौत की सजा दी. इतना ही नहीं एमनेस्टी का दावा है कि देश में गोपनीय तरीके से 335 और लोगों को मृत्युदंड दिया गया, उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से उनके पास इसकी खबर है.

उधर इराक में मौत की सजा पाने वालों की संख्या पिछले साल 169 रही. जबकि 2011 में ये आंकड़ा 40 और साल 2010 में 101 था. एमनेस्टी के महासचिव सलिल शेट्टी ने कहा, "ईरान और इराक में मौत की सजा का आंकड़ा बढ़ना शर्मनाक है. लेकिन जो देश अभी भी मृत्युदंड दे रहे हैं वो इतिहास के गलत तरफ हैं और लगातार अलग थलग पड़ रहे हैं. कुछ देशों में अधिकतर सजाएं दी गईं. वे मौत की सजा पर रोक लगाने के मामले में हुई प्रगति को किसी तरह नहीं रोक सकते."

Symbolbild Todesstrafe Amnesty International
तस्वीर: dapd

रिपोर्ट के मुताबिक 2013 के दौरान 22 देशों में मौत की सजा सुनाई गई. जबकि इंडोनेशिया, कुवैत, नाइजीरिया और वियतनाम ने मौत की सजा सुनाना फिर से शुरू कर दिया है.

सिर्फ पांच देश ऐसे हैं जहां पिछले पांच साल से लगातार मौत की सजा दी गई ये हैं. बांग्लादेश, उत्तर कोरिया, सूडान, अमेरिका और यमन. अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत की सजा टेक्सास में दी जाती है.

दुनिया भर में हत्या, ड्रग्स अपराध, व्यभिचार, ईश निंदा, आर्थिक अपराध, बलात्कार, चोरी, धोखाधड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा के विरोध में काम करने जैसे मामलों में दोषी साबित होने पर मौत की सजा दी जाती है. मृत्युदंड देने के लिए फांसी, सिर काटना, करंट लगा कर मारना, गोली मार देना और जानलेवा इंजेक्शन जैसे तरीकों का इस्तेमाल होता है.

एएम/एजेए (एएफपी, डीपीए)