1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो बार फटे नडाल के कपड़े

१८ अप्रैल २०१४

आठ बार के चैंपियन स्पेन के रफाएल नडाल को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में दो बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब कोर्ट पर खेलते हुए उनके कपड़े फट गए.

https://p.dw.com/p/1BkkE
Rafael Nadal
तस्वीर: REUTERS

कपड़ों का फटना, जिसे 'वॉर्डरोब मालफंक्शन' का नाम दिया जाता है, अक्सर रैंप पर चलने वाली मॉडलों के लिए सरदर्द होता है. लेकिन इस बार टेनिस के कोर्ट पर इसने नडाल को परेशान कर दिया. नडाल लगातार सर्विस के बाद नई गेंद मांगते रहे. दरअसल मोंटे कार्लो में खेलते समय उनकी शॉट्स की जेब फट गयी, जिसमें वे दूसरी गेंद रखते हैं. नडाल ने कहा, "गेंद बार बार मेरी जेब से बाहर निकल रही थी. मैं अगले टूर्नामेंट में इस समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा. लेकिन इस बार तो ऐसा संभव नहीं."

शॉट्स का फटना बहुत बड़ी समस्या नहीं थी लेकिन नडाल को कपड़े बदलने के लिए कोर्ट छोड़ना पड़ा और इस कारण वे खेल पर ध्यान नहीं रख पाए. नडाल ने कहा, "कपड़े बदलना मेरे लिए ध्यान भटकाने वाला था. जब आप कई साल से एक जैसी चीज कर रहे हों और फिर आपको उसमें कुछ बदलाव करना पड़े, तो आपका ध्यान भटक जाता है."

आमतौर पर टेनिस में खिलाड़ी एक गेंद से सर्विस करता है और दूसरी को अपनी जेब में रखता है. दूसरी गेंद का इस्तेमाल वह तभी करता है, जब पहली सर्विस फेल हो जाती है या अगली सर्विस करनी होती है. लेकिन अधिकतर पुरुष और महिला टेनिस खिलाड़ी एक सर्विस के बाद दूसरी गेंद की मांग करते हैं. नडाल ने कहा, "मुझे लगता है कि गेंद के बार बार जेब से निकलने से बेहतर है कि उसके लिए मांग कर ली जाए. इससे असहज स्थिति से बचा जा सकता है."

नडाल आठ बार मोंटे कार्लो खिताब जीत चुके हैं और नौंवे खिताब के लिए मुकाबला कर रहे हैं. लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेनिश खिलाड़ी ने 2005 से 2012 तक लगातार यह खिताब जीता. लेकिन गत वर्ष वह नोवाक जोकोविच से फाइनल हार गए.

आईबी/एएम (वार्ता)