1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

द गॉडफादर का घर बिकाऊ है

४ दिसम्बर २०१०

ऑफर ऐसा दो कि वे ना न कह सकें. अगर आपने मशहूर हॉलीवुड फिल्म द गॉडफादर देखी है तो इस लाइन को सुनते ही पहचान गए होंगे. फिल्म का यह बेहद चर्चित डायलॉग असल जिंदगी में भी नजर आ रहा है. ऑफर ही ऐसा है. द गॉडफादर का घर बिकाऊ है.

https://p.dw.com/p/QPSr
द गॉफादरतस्वीर: picture alliance / dpa

फिल्म का पहला सीन इसी घर में फिल्माया गया था. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 40 साल पहले स्टेटन आईलैंड पर इसी घर में शादी के सीन से फिल्म की शुरुआत होती है. अब आठ बेडरूम का यह घर बिकाऊ है. इस घर की कीमत लगभग तीस लाख डॉलर बताई जा रही है.

Last Tango in Paris - Film mit Marlon Brando
तस्वीर: AP

द गॉडफादर फिल्म के तीन पार्ट बने और हर बार इसके चाहने वालों की तादाद बढ़ती गई. पहले पार्ट में फिल्म की शुरुआत डॉन कोरलिओने की बेटी कोनी की शादी के साथ होती है. इसी सीन में माइकल अपने परिवार के बिजनस के बारे में बताता है. इसी दौरान डॉन कोरलिओने यानी मार्लन ब्रैंडो कहते हैं कि मैं उसे ऐसा ऑफर दूंगा, जिसे वह मना नहीं कर पाएगा.

इस सीन के जरिए यह घर करीब 30 मिनट तक स्क्रीन पर दिखाई देता है. इसलिए इस घर की खास जगह है. रीयल एस्टेट एजेंट अलबर्ट रूडी बताते हैं कि फिल्म के लिए इस घर को तलाशने का काम गियानी रूसो ने किया था. रूसो भी फिल्म में एक अहम भूमिका में थे.

रीयल एस्टेट एजेंसी कोनी प्रोफेसी रीयल्टी के एक कर्मचारी ने बताया कि यह घर 6250 वर्गफुट में फैला है. इसमें कुल 12 कमरे हैं. इसकी बेसमेंट में एक इंगलिश पब भी है. चार कारों के लिए गैरेज और एक स्विमिंग पूल भी इस घर का हिस्सा हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें