1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

द बॉब्स 2016: पुरस्कारों के लिए वोटिंग शुरू

३१ मार्च २०१६

द बॉब्स 2016 के आखिरी चरण में पहुंचने वाली वेबसाइटों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. यूजर अब अपनी पसंदीदा वेबसाइट के लिए वोट कर उसे विजेता बना सकते हैं. वोटिंग 2 मई तक चलेगी.

https://p.dw.com/p/1IMbw
The Bobs 2016 - Start des Votings bei den Bobs Awards
तस्वीर: DW

2,300 से भी अधिक नामांकन मिलने के बाद हमारी अंतरराष्ट्रीय जूरी ने वोटिंग के लिए 126 वेबसाइटों को चुना है. यूजर अवॉर्ड्स के लिए हर भाषा में कुल 5 वेबसाइटों को चुना गया है, जबकि 4 मिश्रित भाषा श्रेणियों में 14-14 वेबसाइटें फाइनल तक पहुंची हैं. ये चार श्रेणियां हैं: सोशल चेंज, टेक फॉर गुड, आर्ट्स एन्ड कल्चर और सिटीजन जर्नलिज्म.

अब आपकी बारी है. 31 मार्च से आप thebobs.com/hindi पर अपनी मनपसंद वेबसाइट के लिए वोट दे सकते हैं. सबसे अधिक वोट मिलने वाली वेबसाइट बनेगी द बॉब्स 2016 के यूजर अवॉर्ड की विजेता. हमारी अंतरराष्ट्रीय जूरी बर्लिन में मिश्रित भाषा श्रेणियों में विजेताओं का चयन करेगी.

डॉयचे वेले इनोवेटिव प्लैनिंग की उप प्रमुख यूलिया बेर्नश्टोर्फ का कहना है, "हम उन सभी लोगों और प्रोजेक्टों को बधाई देना चाहेंगे जिन्हें द बॉब्स 2016 के लिए चुना गया है. समाज में बदलाव लाने और अभिव्यक्ति की आजादी की लिए आवाज उठाने वाले लोगों को पहचान दिलवाना हमारे लिए गर्व का मौका है."

बॉब्स के 12 साल

पिछले 12 साल से डॉयचे वेले "द बॉब्स" के माध्यम से ऐसे प्रोजेक्टों को पुरस्कृत करता आया है, जो अभिव्यक्ति की आजादी और ऑनलाइन एक्टिविज्म के मूल्यों को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहे हैं. पिछले साल के विजेताओं में भारत का खबर लहरिया, अमेरिका का द सनलाइट फाउंडेशन, चीन के ली चेंगपेंग और मिस्र के अला अब्द एल फतेह शामिल हैं.

इस साल द बॉब्स की अंतरराष्ट्रीय जूरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और न्यूजलॉन्ड्री के मशहूर पत्रकार अभिनंदन सेखरी का कहना है कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रोजेक्ट पूरी दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाते हैं, "इससे एक प्रोजेक्ट की छोटी सी आवाज बहुत बड़ा असर छोड़ सकती है."

वोटिंग की प्रक्रिया

वोट देने के लिए जरूरी है कि आप द बॉब्स वेबसाइट पर दिए गए विकल्पों में से किसी एक से लॉगइन करें. वोटिंग के दौरान बॉब्स की टीम से नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करना ना भूलें.

विजेताओं को 14 जून को जर्मनी के बॉन शहर में होने वाले ग्लोबल मीडिया फोरम के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहां पुरस्कार समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. सभी विजेताओं की घोषणा 2 मई को होगी.

ऑनलाइन एक्टिविज्म का बॉब्स