1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

द सेंटर बिल्डिंग का रिकॉर्ड सौदा

१६ अक्टूबर २०१७

हांग कांग की एक गगनचुंबी इमारत 5.15 अरब डॉलर में बिकी. दुनिया में यह किसी इमारत का सबसे महंगा सौदा है.

https://p.dw.com/p/2ltGr
Hongkong Skyline
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Wallace

हांग कांग के सबसे अमीर शख्स ली का-शिंग ने अपनी एक गगनचुंबी इमारत "द सेंटर" बेच दी है. हांग कांग की पहचान मानी जाने वाली इमारत का सौदा 5 अरब डॉलर से ज्यादा में हुआ है. द सेंटर शहर की पांचवीं सबसे ऊंची इमारत है. हांग कांग इकोनोमिक जर्नल अखबार के मुताबिक सौदा संभवतः 5.15 अरब डॉलर में हुआ है.

द सेंटर बिल्डिंग को चीन की एक ऊर्जा कंपनी ने खरीदा है. खबरों के मुताबिक सौदे के एलान के दौरान इमारत का नया नाम भी बताया जाएगा.

इसके साथ ही यह दुनिया की किसी एक इमारत का सबसे महंगा सौदा बन गया है. ली की कंपनी ने सौदे की खबर पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी जानकारी दी जाएगी.

89 साल के लीन ने दो साल पहले एलान किया था कि वह अपने कारोबार में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं. ली के मुताबिक वह अपनी कंपनी के भविष्य को सुदृढ़ करना चाहते हैं.

हांग कांग के मार्केट को दुनिया का सबसे महंगा प्रॉपर्टी मार्केट माना जाता है. हांग कांग का ज्यादातर प्रॉपर्टी बाजार चीनी निवेशकों के नियंत्रण में हैं.

(दुनिया की सबसे महंगी प्रॉपर्टी)

ओएसजे/एके (एएफपी)