1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धीमे ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर जुर्माना

३० अगस्त २०१०

दांबुला में खिताबी हार का कड़वा घूंट पीने के बाद टीम इंडिया पर मैच रेफरी का डंडा भी पड़ा. धीमी ओवर गति के कारण टीम पर जुर्माना ठोंका गया. कप्तान धोनी की 40 फीसदी मैच फीस काटी गई.

https://p.dw.com/p/Oz5A
तस्वीर: AP

फाइनल में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की टाइमिंग बिगाड़ कर रख दी. आईसीसी के मैच रेफरी एलन हर्स्ट के मुताबिक टीम इंडिया मानकों से धीमे ओवर फेंक रही थी. टीम को लक्ष्य से दो ओवर पीछे चलने का दोषी पाया गया और उस पर जुर्माना ठोक दिया गया.

जुर्माने के तहत हर खिलाड़ी की मैच फीस का 20 फीसदी हिस्सा काटा जाएगा. कप्तान होने के नाते महेंद्र सिंह धोनी की 40 फीसदी मैच फीस उड़ाई जाएगी. आईसीसी के नियमों के मुताबिक धीमी गति से फेंके गए एक ओवर के लिए हर खिलाड़ी को मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना देना होता है. कप्तान से दोगुना जुर्माना वसूला जाता है. टीम इंडिया दो ओवर पीछे थी, इसलिए उससे दोगुना जुर्माना लिया जा रहा है.

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 299 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 225 पर ढेर हो गई और मैच 74 रन से हार गई.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें