1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई दूरसंचार नीति अगले 100 दिनों में

२ जनवरी २०११

दूरसंचार मंत्री का कार्यभार संभालने के दो महीने के भीतर कपिल सिब्बल ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा है कि पारदर्शिता लाने के लिए नई टेलीकॉम नीति तय होगी और ग्रामीण इलाकों में डाक सेवाओं का विस्तार किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/zsRy
तस्वीर: UNI

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में धांधली का आरोप झेल रहे ए राजा के इस्तीफे के बाद कपिल सिब्बल ने दूरसंचार मंत्री का पद संभाला है. कपिल सिब्बल मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विज्ञान, तकनीक मंत्रालय की जिम्मेदारी पहले से ही संभाल रहे हैं. सिब्बल ने कहा है कि 2011 में व्यापक राष्ट्रीय दूरसंचार नीति को तैयार किया जाएगा जिसमें स्पष्ट और पारदर्शी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

टेलीकॉम मंत्रालय का अगले 100 दिनों का एजेंडा तय करते हुए सिब्बल ने बताया, "नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल (एनटीपी) 1999 में आया और उसके बाद 11 साल बीत चुके हैं. तकनीक और अन्य क्षेत्रों में कई बदलाव हुए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमें अगले 100 दिनों में व्यापक एनटीपी 2011 नीति को तैयार करना है."

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि एनटीपी'99 की उस नीति में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं जिसके तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्पेक्ट्रम का आवंटन होता है.

Mobile World Congress in Barcelona Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इस संबंध में दूरसंचार विभाग प्रमुख शेयरधारकों के साथ विचार विमर्श करेगा ताकि स्पष्ट और पारदर्शी नीति पर सहमति बनाई जा सके. नई नीति के अंतर्गत लाइसेंस देने, स्पेक्ट्रम आवंटित करने, दरें तय करने, संचार सेवा शुरू कराने, स्पेक्ट्रम के बंटवारे सहित अन्य कई मुद्दों पर दिशानिर्देश जारी हो सकते हैं.

यूपीए सरकार पर आरोप लगे हैं कि 2007-08 में 2001 की दरों पर 2जी स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ.

डाक विभाग के लिए कपिल सिब्बल कई बैंकों की साझेदारी से ऐसी योजना शुरू करने पर विचार कर रहे हैं जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर एक कार्ड मुहैया कराया जाएगा. इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी कि वे कई सेवाओं और उत्पादों का उपयोग बिना नगदी के कर सकेंगे. इस कार्ड को व्हाइट लेबल प्री पेड कार्ड नाम दिया जाएगा. मोबाइल के रिचार्ज कूपन की तरह इसमें पहले से ही कैश वैल्यू (नगद कीमत) तय होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी