1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए साल से पहले देश भर में एलर्ट

२७ दिसम्बर २०१०

गृह मंत्रालय को आशंका है कि नए साल पर आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा भारत में बडी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. देश भर में एलर्ट जारी. मुंबई, अहमदाबाद, गोवा और बैंगलोर में विशेष चौकसी बरती जाएगी.

https://p.dw.com/p/zqLB
तस्वीर: AP

भारत के खुफिया विभाग को रिपोर्टे मिली हैं कि लश्कर ए तैयबा आतंकवादी गुट नए साल के मौके पर हमला करने की साजिश रच रहा है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मुस्तैद रहने और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरते जाने का आदेश दे दिया है. कुछ शहरों में खासतौर पर ज्यादा संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.

Mehr als 100 Tote bei Terrorserie in Bombay
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर में पुलिस को हाई एलर्ट पर कर दिया गया है और पुलिस को लश्कर के हमले को रोकने के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. खुफिया विभाग का मानना है कि लश्कर ए तैयबा गुट के कुछ सदस्य मुंबई और अहमदाबाद में प्रवेश कर चुके हैं और किसी भी समय हमला कर सकते हैं.

खुफिया रिपोर्टों में कहा गया है कि आतंकी मुंबई में ताज ग्रुप ऑफ होटल्स के किसी होटल को एक बार फिर अपने निशाने पर ले सकते हैं. बड़ी आईटी कंपनियों का केंद्र कहे जाने वाला बैंगलोर और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र गोवा भी आतंकवादियों की लिस्ट में काफी ऊपर हैं.

सुरक्षा बलों ने कुछ घरों में तलाशी भी ली है और पुलिसकर्मियों को संवेदनशील और भीड़ भरे स्थानों पर तैनात किया गया है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमलों में आतंकियों ने ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, नरीमन हाउस और रेलवे स्टेशन को अपना निशाना बनाया था.

अहमदाबाद भी 2002 में आतंकी हमला झेल चुका है जब अक्षरधाम मंदिर पर आतंकवादियों ने हमला किया. बैंगलोर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में 2005 में एक शिक्षाविद की हत्या कर दी गई जबकि बैंगलोर में ही 2008 में हुए धमाकों में तीन लोग मारे गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी