1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नक्सली हमले में 40 की मौत

१७ मई २०१०

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जबरदस्त नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में घात लगा कर एक बस को विस्फोट से उड़ा दिया. इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं.

https://p.dw.com/p/NQGq
तस्वीर: AP

महीने भर के अंदर जिले में यह दूसरा बड़ा हमला है. मारे गए लोगों में कई स्पेशल पुलिस अफसर भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह बस दंतेवाड़ा के गडीरास गांव से भूसारस गांव जा रही थी. यह जगह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोई 400 किलोमीटर दूर है. हमला भारतीय समय से करीब पौने पांच बजे हुआ.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्पेशल पुलिस अधिकारी दरअसल आम नागरिक होते हैं, जो पुलिस को उसकी कार्रवाई में मदद करते हैं. माओवादी चरमपंथियों ने एक सड़क पर बारूदी सुरंग बिछाई थी और जब बस वहां से गुजर रही थी, तभी उसमें विस्फोट कर दिया.

हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब नक्सलियों की अपील पर पांच राज्यों में दो दिनों का बंद शुरू होने वाला है. छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में यह बंद केंद्र सरकार की कार्रवाई के विरोध में है.

हाल के दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में यह सबसे बड़े हमलों में शामिल है. पिछले महीने ही नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला किया था, जिसमें 76 पुलिसवाले मारे गए थे. नक्सली आंदोलन शुरू होने के बाद वह सबसे बड़ा हमला था. इस बीच, राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की है. बीजेपी ने केंद्र सरकार को भरोसा दिया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में वह सरकार के साथ खड़ी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे