1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल ने पांचवीं बार जीता फ्रेंच ओपन

६ जून २०१०

रफायल नडाल ने फ्रेंच ओपन जीता. स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग को हराकर राफा ने पांचवी बार फ्रेंच ओपन ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया. जीत के बाद कोर्ट पर लोटते और काफी देर तक रोते रहे नडाल.

https://p.dw.com/p/NjXk
तस्वीर: AP

फ्रेंच ओपन के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के नडाल ने बीते साल की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में सोडरलिंग से हिसाब बराबर किया. सोडरलिंग ने बीते साल उन्हें फ्रेंच ओपन से बाहर किया था लेकिन रविवार को नडाल ने पुरानी गलती कतई नहीं दोहराई. 2 घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में राफा ने कोई सेट नहीं गंवाया.

दोनों के बीच पहले सेट से ही कांटे का मुकाबला रहा. कई बार सोडरलिंग भारी पड़ते दिखाई पड़े. पहला सेट अतिरिक्त प्वाइंट तक खींचा. नडाल को कुछ मुश्किल हुई लेकिन वह जीत गए. दूसरे सेट से नडाल ने अपनी रणनीति में बदलाव किया. सोडरलिंग को उन्होंने बाएं दाए के बजाए आगे पीछे दौड़ाना शुरू किया.

राफा की तेजी और लाइन टच शॉट्स का जवाब सोडरलिंग के पास नहीं था.

फ्रेंच ओपन की पुरस्कार राशि के तौर पर राफा को 1.66 करोड़ यूरो मिलेंगे. नडाल 2005, 2006, 2007 और 2008 में भी फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं. ये दूसरा ऐसा फ्रेंच ओपन है जिसमें नाडाल बिना कोई सेट हारे पूरा मैच जीते हैं.

बीते साल वह सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए थे. कई महीनों तक चोट की वजह से भी वह खेल से दूर रहे. लेकिन इस शानदार वापसी ने दिखा दिया है कि नडाल की नज़र अब विलंबल्डन पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोढ़े