1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नवाज शरीफ और मरियम पहुंचने वाले हैं पाकिस्तान

१३ जुलाई २०१८

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम आज पाकिस्तान लौट रहे हैं. बाप-बेटी की इस जोड़ी को एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है.

https://p.dw.com/p/31N83
Pakistan Ex-Premierminister Nawaz Sharif
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi

अवैध संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान की अदालत ने शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल कैद की सजा सुनाई थी. फैसले के वक्त शरीफ और उनकी बेटी लंदन में थे. लाहौर में तकरीबन 10 हजार की संख्या में सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है. 

मरियम ने अपने पिता का एक वीडियो संदेश ट्वीट किया है. जिसमें नवाज शरीफ कह रहे हैं कि "मुझे मालूम है कि लाहौर पहुंचते ही मुझे जेल भेज दिया जाएगा, लेकिन कौम को मैं बताना चाहता हूं कि यह सब मैं आप के लिए कर रहा हूं. यह कुर्बानी मैं आप लोगों के लिए दे रहा हूं."

पुलिस और सुरक्षा बलों ने नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कई सौ समर्थकों और कार्यकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पार्टी की योजना थी कि वह अपने नेता के स्वागत के लिए एयरपोर्ट तक मार्च करें.

Pakistan Lahore Vorbereitungen auf die Rückkehr von Ex-Premier Sharif
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K.M. Chaudary

स्थानीय प्रशासन ने एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है ताकि नवाज समर्थक पुलिस को उनकी गिरफ्तारी करने से न रोक सकें. पीएमएल-एन समर्थक और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ और मरियम शरीफ के खिलाफ सुनाए गए अदालती फैसले को राजनीतिक षड्यंत्र मानते हैं. नवाज शरीफ पिछले कुछ समय से पत्नी के इलाज के सिलसिले में लंदन में रह रहे थे. 

एए/ओएसजे (डीपीए)