1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाओमी की सुनवाई की तारीख तय

२७ अक्टूबर २०१०

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने पूर्व सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल के खिलाफ सुनवाई की तारीख तय कर दी है. नाओमी पर युद्ध अपराधों के आरोप झेल रहे पूर्व लाइबेरियाई राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर से हीरा लेने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/Pp7H
नाओमी कैम्पबेलतस्वीर: AP

सूट पहने जोहानिसबर्ग की अदालत में प्राथमिक सुनवाई के लिए हाजिर हुईं नाओमी काफी कमजोर लग रही थीं. दक्षिण अफ्रीका की अदालत में नाओमी पर लगे आरोपों की सुनवाई 2 मार्च 2011 से शुरू होगी जो दो दिन चलेगी. राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण के प्रवक्ता म्थुंजी म्हांगा ने बताया, "हमने नाओमी पर लगे आरोपों की सुनवाई आगे बढ़ाने का फैसला किया है, उन पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं."

Charles Taylor
चार्ल्स टेलरतस्वीर: AP

इससे पहले नेल्सन मंडेला चिल्ड्रेन्स फंड के पूर्व ट्रस्टी जेरेमी रेक्टक्लिफे पर देश के डायमंड एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ. रेक्टक्लिफे का कहना है कि ये हीरे उन्हें नाओमी कैम्पबेल ने दिए. दुनिया भर में ये हीरे खूनी हीरे के नाम से कुख्यात हैं. रेक्टक्लिफे ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में कैम्पबेल के बयान देने के बाद इन हीरों को स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दिया. इस बयान में कैम्पबेल ने मान लिया कि उन्होंने 1997 में ये हीरे तोहफे में लिए थे जो चार्ल्स टेलर ने भेजे थे. कैम्पबेल ने ही बताया था कि उन्होंने ये हीरे रेक्टक्लिफे को दिए.

म्थुंजी म्हांगा ने बताया कि जोहानिसबर्ग में चल रही सुनवाई का अंतरारष्ट्रीय अदालत में चल रही सुनवाई से कोई लेना देना नहीं है. यह बिना पॉलिश किए हीरों को अवैध रूप से अपने पास रखने का मामला है. वह इन हीरों को अदालत में सबूत के रूप में पेश करना चाहते हैं.

1997 से 2003 के बीच लाइबेरिया के राष्ट्रपति रहे चार्ल्स टेलर पर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ जुर्म के आरोपों में 11 मामले चल रहे हैं. सिएरा लियोन में 1991 से 2001 के बीच चले गृह युद्ध के लिए भी उन्हें दोषी माना जाता है. इस युद्ध ने करीब 120,000 लोगों की जानें गईं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें