1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नियाग्रा के बाद ग्रैंड कैन्यन रस्सी पर

२४ जून २०१३

अमेरिका के साहसी निक वालेंडा ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने रस्सी पर चल कर ग्रैंड कैन्यन सिर्फ 23 मिनट में पार किया. 2012 में उन्होंने नियाग्रा फॉल्स पार किए थे.

https://p.dw.com/p/18urT
तस्वीर: Reuters

34 साल के निक वालेंडा ने कोलोराडो नदी पर ग्रैंड कैन्यन पर्वतों से बंधे 457 मीटर ऊंचाई पर रस्सी पर संतुलन बनाते हुए पार किया. नीचे हहराती नदी और ऊपर तेज हवाओं के झोंके लेकिन पांच सेंटीमीटर मोटी स्टील की रस्सी पर चलते वैलेंडा के पैर नहीं लड़खड़ाए. हवा अनुमान से बहुत तेज थी. "वो हवा के झोंके इतने अनिश्चित थे. अचानक कहीं से 56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाला झोंका आ जाता. मेरी बाहें दुखने लगी थीं, आपको विश्वास नहीं होगा."

आयोजकों ने बताया कि उन्हें 426 मीटर की दूरी पार करने में 22 मिनट और 54 सेकंड का समय लगा. यह काफी तेज था.

इसका लाइव टेलीकास्ट तो हुआ ही. ट्विटर पर भी इससे जुड़े ट्वीट की बाढ़ आ गई. वॉक के दौरान ही सात लाख ट्वीट्स आए. इस पर भी काफी बहस हुई कि क्या ये ग्रैंड कैन्यन को पार करना था या नहीं. तकनीकी तौर पर यह नावायो नेशन की खाड़ी थी जो ग्रैंड कैन्यन के पूर्वी हिस्से में है. लेकिन आयोजकों ने जोर दे कर यही कहा कि वह ग्रैंड कैन्यन के ऊपर से चले.

वालेंडा चार साल से इस स्टंट की तैयारी कर रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि रस्सी पर चलते समय ही वह पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दे सकेंगे लेकिन वॉक शुरू करने के कुछ ही मिनटों में साफ हो गया कि उन्हें रस्सी पर चलने के लिए पूरा ध्यान चाहिए था. डिस्कवरी चैनल के इस प्रसारण को दुनिया के 200 देशों में देखा जा सकता था.

Nik Wallenda
साहसी निक वैलेंडातस्वीर: picture alliance/AP Photo

वॉक के दौरान वह अपने पिता के साथ रेडियो पर जुड़े हुए थे. हालांकि पहले पांच मिनट बाद ही बातचीत वालेंडा के यीशू से प्रार्थना पर ही केंद्रित हो गई थी कि भगवान हवा शांत करने में मदद करें. वालेंडा माइक और कैमरा से जुड़े हुए थे. एक उनके सीने पर भी लगा हुआ था जो कैन्यन के नीचे का हिस्सा दिखा रहा था. एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ऊंची जगह थी. आखिरी कुछ मीटर बहुत तेजी से वह चले और फिर अपनी पत्नी एरेन्डिरा और तीन बच्चों की बाहों में गिर पड़े.

वालेंडा मिस्र के पिरामिड और पैरिस के एफिल टॉवर पर भी नजर गड़ाए हैं. "मेरे स्टंट का अगला सपना न्यू यॉर्क की दो स्काई स्क्रैपर इमारतों के बीच होगा."

साहसी वालेंडा ने अपने पड़दादा कार्ल को भी याद किया जो 1978 में पुर्तो रिको में दो ऊंची इमारतों के बीच वायर पर चलते हुए गिर गए थे और उनकी मौत हो गई थी.

एएम/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें