1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निर्देशन में हाथ आजमाएंगी ग्रेसी सिंह

२३ अप्रैल २०१५

बॉलीवुड में ‘लगान’ जैसी फिल्म से अपने करियर का आगाज करने वाली अदाकारा ग्रेसी सिंह अब फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहती हैं.

https://p.dw.com/p/1FCau
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

अपनी नयी फिल्म ‘गांधी माई हीरो' की शूटिंग के सिलसिले में नई दिल्ली पहुंची ग्रेसी सिंह ने कहा कि अब वह फिल्म निर्देशन करना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने विषय का चुनाव भी कर लिया है. उन्होंने इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि उनके निर्देशन बनने वाली फिल्म भगवद्गीता और भगवान कृष्ण के इर्द गिर्द होगी.

ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘फिलहाल मेरा अभिनय करने का कोई इरादा नहीं है. पिछले डेढ़ साल से मैंने कोई फिल्म भी साइन नहीं की है क्योंकि मैं खुद एक फिल्म डायरेक्ट करना चाहती थी. ‘गांधी माई हीरो' का सब्जेक्ट और मेरा किरदार इतना सशक्त है कि मैं इसे मना नहीं कर सकी.'' ग्रेसी ने कहा कि उनका अपना डांस ग्रुप है, जिसमें वह म्यूजिकल प्ले और डांस बैले के निर्देशन के साथ अभिनय और डांस भी करती हैं. यहीं से उन्हें फिल्म निर्देशन की प्रेरणा भी मिली.

बॉलीवुड में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अनिल कपूर और अजय देवगन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने वाली ग्रेसी को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि लंबे समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं की है. ग्रेसी ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लगान, गंगाजल और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में उनके किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. अभी भी उनकी इच्छा ऋतिक और रणबीर कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ फिल्म करने की है.

ग्रेसी ने बताया कि “गांधी माई हीरो” में वह सिस्टर के किरदार में है. फिल्म में बच्चों के जरिए लोगों को गांधीगिरी का संदेश नये तरीके से दिया जाएगा.

एमजे/ओएसजे (वार्ता)