1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेमार और सुआरेस मैदान पर

१८ अगस्त २०१४

ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार रीढ़ की हड्डी के जो़ड़ में लगी चोट से उबर गए हैं और खेलने के लिए एकदम फिट हैं. वे बार्सिलोना के लिए लुईस सुआरेस के पहले मैच में उनके साथ खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/1CwZs
तस्वीर: Reuters

बार्सिलोना और मेक्सिको के क्लब लियोन के बीच होने वाले मैच में नेमार खेलेंगे. टीम के डॉक्टरों ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है. 22 साल के नेमार और लुईस सुआरेस एक साथ टीम में होंगे. पिछले हफ्ते स्विट्जरलैंड के सुनवाई प्राधिकरण ने सुआरेस को दोस्ताना मैच खेलने की अनुमति दी है. उन पर अभी प्रतियोगिता के मैचों में खेलने पर रोक है. वर्ल्ड कप में फाइनल में अर्जेंटीना के हारने के बाद लियोनेल मेसी का भी यह पहला ही मैच होगा.

पहली बार सुआरेस और नेमार ने एक साथ बार्सिलोना के साथ प्रैक्टिस की. वर्ल्ड कप में इटली के जॉर्जियो चीलिनी को दांत से काटने के कारण उन पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया था. ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार वर्ल्ड कप में जर्मनी के साथ मैच नहीं खेल सके थे. कोलंबिया के साथ मैच में खुआन कामिलो सुनिगा ने उनकी पीठ पर ऐसा घुटना मारा कि उन्हें सीधे अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि जितना डर लग रहा था, उसकी तुलना में उन्हें कम चोट आई. कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लगी यह चोट अगर दो एक सेंटीमीटर ऊपर होती, तो शायद वह आजीवन चल नहीं पाते.

सुआरेस ने प्रधिकरण के फैसले के बाद कहा, "मुझे एक खिलाड़ी की तरह महसूस कर खुशी हो रही है और कि मैं यहां अपने साथियों के साथ हूं. मुझे लग रहा था कि मैं बहुत ही अजीब स्थिति में हूं. मैं एक गलती की सजा भुगत रहा हूं, जो मैंने की और जिसके लिए मैंने माफी भी मांग ली थी. अब उसे भूल जाने का समय है और सब पीछे छोड़ने का समय है साथ ही भविष्य और वर्तमान के बारे में विचार करने का समय है. और यह बात कि मैं इस शानदार क्लब के साथ हूं, जिसके साथ खेलना हमेशा से मेरा सपना था." जुलाई में ही वह लीवरपूल से बार्सिलोना पहुंचे हैं.

एएम/एमजे (एएफपी, डीपीए)