1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेमार, रोनाल्डो या मेसी?

५ जून २०१४

भले ही वर्ल्ड कप नेमार के देश ब्राजील में हो रहा हो लेकिन जब सबसे बड़े फुटबॉलर की बात होगी, तो उन्हें अर्जेंटीना के मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्डो से कड़ी टक्कर मिलेगी. तो सवाल यही है कि वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा फुटबॉलर कौन.

https://p.dw.com/p/1CBtT
तस्वीर: KAZUHIRO NOGI/AFP/Getty Images

नेमार

पैर में चोट से नेमार पूरी तरह उबर चुके हैं और जब उनकी टीम ने पनामा को चार गोलों से रौंदा, तो उनमें से दो गोल नेमार के बूट से निकले. हालांकि उनका कहना है कि वह 12 जून को और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. उस दिन ब्राजील को क्रोएशिया के साथ पहले मुकाबले में उतरना है. नेमार अपने देश के पेले, गारिन्चा और रोनाल्डो के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं.

नेमार का कहना है, "मैं पूरी तरह तैयार नहीं हूं. मैं अभी भी पूरे फॉर्म में नहीं हूं. मैं थोड़ा थका महसूस कर रहा हूं. लेकिन अभी नौ दिन बाकी हैं. और मैं इतने दिनों में फिटनेस हासिल कर लूंगा."

ब्राजील को अपनी जीत और खिताबी संघर्ष में नेमार का भरोसा है. फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को रियो द जनेरो के माराकाना में होगा. नेमार का कहना है कि लोगों को उनसे बहुत उम्मीद है और वह इन पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

मेसी

नेमार को पड़ोसी मुल्क लियोनेल मेसी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है, जो लगातार चार बार दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर घोषित किए जा चुके हैं. हालांकि 2006 और 2010 में उनके नाम वर्ल्ड कप का सिर्फ एक गोल है. वह बार्सिलोना के लिए बेहतरीन फुटबॉल खेल चुके हैं लेकिन अर्जेंटीना के लिए उन्होंने कभी शानदार प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन वह अर्जेंटीना के कप्तान हैं और आठ साल बाद परिपक्व हो चुके हैं. अर्जेंटीना को उन पर पूरा भरोसा है और वह समझता है कि अगर उनका देश तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतेगा, तो उसमें मेसी की अहम भू्मिका होगी.

Interaktiver WM-Check 2014 Keyplayer Portugal Ronaldo
रोनाल्डो के बगैर आज का फुटबॉल भला पूरा हो सकता है?तस्वीर: Getty Images

रोनाल्डो

रॉकेट क्रिस्टियानो रोनाल्डो खुद तो शानदार फुटबॉलर हैं लेकिन उनकी टीम यानि पुर्तगाल बहुत मजबूत नहीं. उनका प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में कहां तक पहुंचती है. खास तौर पर इस वजह से भी कि पुर्तगाल को अपने ही ग्रुप में जर्मनी से भी भिड़ना होगा.

वह भी चोटों से जूझ रहे हैं. पुर्तगाल के डिफेंडर योआओ परेरा का कहना है, "हम सब उम्मीद करते हैं कि रोनाल्डो पूरी तरह फिट हो जाएंगे."

और कौन

भले ही इन तीन फुटबॉलरों का नाम सबसे आगे चल रहा हो लेकिन कुछ और नाम भी चर्चा में हैं. इनमें इटली के दिग्गज मारियो बालोटेली से लेकर स्पेन के आंद्रियास इनिएस्टा तक का नाम चल रहा है. फाइनल में इनिएस्टा के गोल से ही स्पेन को 2010 का विश्व कप मिला था.

Fußball WM 2014 Brasilien Stadien Porto Alegre Beira Rio
आलीशान स्टेडियमों को खेल का इंतजारतस्वीर: Getty Images/AFP

जर्मन कौन

हर बार वर्ल्ड कप में जर्मनी की टीम की खास चर्चा होती है और उसे मजबूत बताया जाता है. इस बार भी मेसुत ओजिल, थोमास मुलर और मारियो गोएत्से जैसे नामों पर चर्चा चल रही है, जिनके अलावा मार्को रॉयस और गोलकीपर मानुएल नॉयर के नाम पर भी चर्चा है.

लेकिन कई बार वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद कोई गुमनाम सितारा ही आगे निकल पड़ता है. पिछले विश्व कप से पहले भला किसने सोचा होगा कि गोल्डन बॉल उरुग्वे के डिएगो फोरलान ले उड़ेंगे.

एजेए/एएम (एएफपी)