1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेशनल पार्क में बकरे ने पर्यटक को मार डाला

२१ अक्टूबर २०१०

अमेरिका के एक नेशनल पार्क में एक बकरे ने एक पर्यटक को मार डाला. उसके बाद वह शव पर खड़ा हो गया और बचाव की कोशिश में लगे लोगों को बहुत देर तक घूरता रहा. यह पहाड़ी बकरा कुछ दिनों से आक्रामक हो गया था.

https://p.dw.com/p/PjZT
बकरा बना हत्यारातस्वीर: AP

हादसा शनिवार को पोर्ट एंजेलिस में हुआ जब 63 साल के रॉबर्ट ब्रॉडमैन पर एक पहाड़ी बकरे ने हमला कर दिया. तब ब्रॉडमैन सिएटल से 85 किलोमीटर पश्चिम में स्थित इस पार्क में हाइकिंग कर रहे थे. बाद में पार्क के अधिकारियों ने बकरे को गोली मार दी.

पार्क की प्रवक्ता बार्ब मायन्स ने बताया कि इस बकरे समेत कुछ जानवरों पर रेंजर्स की नजर पिछले चार साल से थी क्योंकि ये जानवर कुछ आक्रामक हो गए थे. ये लोगों का पीछा करते थे और उनसे डरते नहीं थे. मायन्स ने कहा, "इस बकरे का बर्ताव आक्रामक हो गया था. हालांकि हमें अब तक ऐसा नहीं लगा था कि उसे मार डालना चाहिए. यह हादसा तो असामान्य है इस पार्क के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. यह बेहद दुखद है और हम इससे सबक लेने की कोशिश कर रहे हैं."

पार्क के अधिकारियों ने रास्ते पर चेतावनी के संकेत लगा दिए हैं और यात्रियों से कहा गया है कि वे जानवरों से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखें. यात्रियों को यह भी कहा गया है कि वे रास्ते के आसपास पेशाब न करें क्योंकि बकरे नमक की ओर आकर्षित होते हैं.

रविवार रात को बकरे का पोस्टमॉर्टम किया गया. अब पार्क के अधिकारी इसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसमें दो हफ्ते तक का वक्त लग सकता है. मायन्स ने कहा, "हम देखना चाहते हैं कि कहीं किसी तरह की बीमारी के लक्षण मिलते हैं या नहीं जिसकी वजह से बकरे ने ऐसा असामान्य व्यवहार किया."

पेनिन्सुला डेली न्यूज अखबार के मुताबिक जिस वक्त ब्रॉडमैन पर बकरे ने हमला किया तब उनकी पत्नी सूजन और उनके मित्र पैट विलिट्स भी उनके साथ थे. जब वे लोग एक जगह खाना खाने के लिए रुके तब बकरे ने उनके साथ आक्रामक बर्ताव किया. ब्रॉडमैन ने अपने दोनों साथियों को आगे भेजा और खुद बकरे से निपटने लगे. जब उनकी पत्नी और मित्र ने उनके चिल्लाने की आवाजें सुनीं तब वे भागकर वापस आए.

ब्रॉडमैन को बकरे से जूझते देख उन्होंने बचाव दल को संदेश भेजा. लेकिन बचाव दल को पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. सिएटल टाइम्स के मुताबिक ब्रॉडमैन की जान ले लेने के बाद बकरा उनके शव पर काफी देर तक खड़ा रहा और तब वह काफी गुस्से में नजर आ रहा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें