1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नोटबंदी की ये कॉमेडी लोट पोट कर देगी

२ दिसम्बर २०१६

भारत में यूट्यूब और इंटरनेट के जरिये एक से एक प्रतिभाएं सामने आ रही हैं. फिलहाल जयविजय सचान छाये हुए हैं.

https://p.dw.com/p/2TcnC
Verpacktes Geld in Indien
तस्वीर: DW/S.A.Rahman

नोटबंदी पर भले राजनैतिक संग्राम छिड़ा हो, लेकिन इसने कॉमेडियन्स को भी भारी मसाला दिया है. इंटरनेट पर नोटबंदी को लेकर गंभीर बहस भी है और जबरदस्त हास्य भी. इसी कड़ी में इन दिनों जयविजन सचान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

भारत में 8 नंवबर की रात से 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी गई. सरकार के औचक फैसले के बाद देश भर में बैंकों और एटीएम मशीनों के बाहर लोगों की कतारें लग गईं. अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति खत्म नहीं हो रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि नोटबंदी के मुद्दे पर जनता उनके साथ है. वहीं विपक्षी दल इसे आम आदमी का शोषण बता रहे हैं.

इसी बहस के बीच इंटरनेट पर अपार क्रिएटिविटी से भरे कई वीडियो और चुटकुले आ रहे हैं, जो लोगों को बखूबी हंसा रहे हैं.

ओएसजे/आरपी